भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India- TRAI)
- TRAI = Telecom Regulatory Authority of India
- TRAI = भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) एक वैधानिक निकाय (Statutory Bodies) है। अर्थात् भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) एक संवैधानिक निकाय (Constitutional Bodies) नही है।
स्थापना (Established)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की स्थापना सन् 1997 में TRAI एक्ट (TRAI Act 1997) के तहत की गई थी।
संरचना (Structure)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) में 1 चैयरमैन (Chairperson) व 4 सदस्य (Member) होते हैं।
नियुक्ति (Appointment)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) में चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) की नियुक्ति भारत सरकार के द्वारा की जाती है।
कार्यकाल (Tenure)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है।
पुनः नियुक्ति (Reappointment)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) का एक बार नियुक्त किये जाने पर उसका कार्यकाल (Tenure) पूरा होने पर उन्हें पुनः नियुक्ति किया जा सकता है। अर्थात् भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्यों (Member) की पुनः नियुक्ति (Reappointment) संभव है।
सेवानिवृत्ति (Retirement)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के चैयरमैन (Chairperson) व सदस्य (Member) सेवानिवृत्ति के पश्चात 2 वर्ष तक कोई लाभ का पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं।
TRAI अध्यक्ष (TRAI Chairperson)-
- भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के वर्तमान अध्यक्ष P.D. वाघेला (P.D. Vaghela) है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के कार्य (Functions of TRAI)-
- टेलीकॉम क्षेत्र का विनियमन करना व विकास करना। (Regulation and development of telecom sector)
- टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता के मानक निर्धारित करना। (Set quality standards/ parameters for telecom services)
- टेलीकॉम सेवाओं की दरों का विनियमन करना। (Regulate rates for telecom services)
- स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को सुनिश्चित करना। (Ensure healthy competition practices in telecon sector)
- उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना। (Protecting consumer's interests)
- स्पेक्ट्रम का दक्ष प्रयोग सुनिश्चित करना। (Ensure efficient use of spectrum)
- तथ्यपरक सर्वेक्षण करवाना। (Conduct factual surveys)
- टेलीकॉम क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना। (Promote innovation in field of telecommunication)