दूरसंचार का सामाजिक व आर्थिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Social and Economic Development)

दूरसंचार का सामाजिक व आर्थिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Social and Economic Development)-

    • 1. दूरसंचार का सामाजिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Social Development)
    • 2. दूरसंचार का आर्थिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Economic Development)


      1. दूरसंचार का सामाजिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Social Development)-

      • दूरसंचार (Tele-Communication) ने समाज की परिभाषा बदल दी है।
      • अब समाज भौगोलिक सीमाओं (Geographical Limits) में सीमित नहीं रहा है।
      • दूरस्थ शिक्षा (Tele-Education) व दूरस्थ चिकित्सा (Tele-Medicine) से सुदूर क्षेत्रों (Remote areas) में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाएं पहुँचायी जा रही है।
      • E गवर्नेस (E-Governance), तथा M गवर्नेस (M-Governance) के माध्यम से सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं की सीधे नागरिको तक पहुँच सुनिश्चित हुई हा।
      • विचारों (Ideas) का प्रवाह (Spreading) तीव्र गति से हो रहा है।
      • सोशल मीडिया ने सामाजिक (Social) व राजनीतिक जागरूकता (Political Awareness) में वृद्धि की है। जिससे कई सामाजिक व राजनीतिक क्रांतियों की शुरूआत हुई है। जैसे- मी टू आंदोलन (Me too movement), अरब स्प्रिंग (Arab spring), भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन (Anti corruption movement)
      • किसी भी प्रकार के कौशल (Skill) को सीखा जा सकता है।
      • किसी भी प्रकार के कौशल को सीखने के लिए मध्यस्थों (Mediators) की भूमिका कम हुई है।
      • कला (Art) एवं प्रतिभा (Talent) को मंच प्राप्त हुआ है।
      • व्यक्ति के जीवन में मनोरंजन (Entertainment) के साधन बढ़े है व जीवन सरल हो गया है।


      2. दूरसंचार का आर्थिक विकास में योगदान (Contribution of Telecom in Economic Development)-

      • E-कामर्स (E-Commerce) की अवधारणा (Concept) सामने आयी है जिससे क्रय तथा विक्रय करना अत्यधिक आसान (Very Convenient) हो गया है।
      • डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है। (Digital transactions are increased)
      • डिजिटल भुगतान (Digital Transaction) से नकदी (Cash) का प्रयोग कम हुआ है।
      • डिजिटल भुगतान से काले धन (Black Money) की समस्या कम हुई है।
      • e-बैंकिग (e-Banking) व m-बैंकिग (m-Banking) से बैंकिग सुविधाओं की पहुँच बढ़ी है तथा वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा (Promoted) मिला है।
      • व्यावसायिक प्रबंधन (Business Management) आसान हुआ है। जैसे- ई-मेल (e-mail), टेली-कांफ्रेंस (Tele-conferencing)
      • संचार उपकरण उद्योग (Communication Equipment Industry) व विनिर्माण क्षेत्र (Manufacturing Industry) को बढ़ावा मिला है।
      • प्रत्यक्ष (Direct) व अप्रत्यक्ष (Indirect) रोजगार (Employment) सृजित हुए है।
      • FDI में वृद्धि हुई है। अनेक विदेशी दूरसंचार कम्पनियां (Various foreign telecom companies), संचार उपकरण निर्माण कम्पनियों (Ancillary manufacturing companies) ने भारत में निवेश किया है।
      • FDI Full Form = Foreign Direct Investment
      • FDI का पूरा नाम = प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
      • देश की GDP तथा सरकार के कर राजस्व (Tax Revenue) में वृद्धि हुई है। जैसे- आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ी (Economic Activities), निवेश बढ़ा है, डिजिटल भुगतान (Digital Transaction) से कर चोरी (Tax Evasion) कम हुई है।
      • GDP Full Form = Gross Domestic Product
      • GDP का पूरा नाम = सकल घरेलू उत्पाद

      Post a Comment

      0 Comments