रासायनिक हथियार (Chemical Weapons)

रासायनिक हथियार (Chemical Weapons)- रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)

  • रासायनिक हथियार (Chemical Weapons)
  • रासायनिक हथियारों के प्रकार (Types of Chemical Weapons)


रासायनिक हथियार (Chemical Weapons)-

  • वे हथियार जो किसी रसायन अथवा उसके विषाक्त गुणों का उपयोग कर मानव स्वास्थ्य अथवा जीवन को व्यापक स्तर पर हानि पहुँचाते है रासायनिक हथियार कहलाते हैं।

  • रासायनिक हथियार व्यापक नरसंहार के सस्ते हथियार (Weapons of Mass Destruction- WMD) है।


रासायनिक हथियारों के प्रकार (Types of Chemical Weapons)-

  • 1. घाव कारक (Blistering Agent)
  • 2. दमघोटू कारक (Chocking Agent)
  • 3. रक्त कारक (Blood Agent)
  • 4. तंत्रिका कारक (Nerve Agent)

1. घाव कारक (Blistering Agent)-

  • घाव कारक रसायन शरीर पर घाव (Wounds) व फफोले (Blisters) उत्पन्न करते हैं।
  • घाव कारक रासायनिक हथियार का प्रसार द्रव (Liquid), एयरोसोल (Aerosol), वाष्प (Vapour) अथवा धूल (Dust) के माध्यम से किया जाता है।
  • घाव कारक रासायनिक हथियार के उदाहरण- सल्फर मस्टर्ड (Sulphur Mustard), नाइट्रोजन मस्टर्ड (Nitrogen Mustard), लेविसाइट (Lewisite)


2. दमघोटू कारक (Chocking Agent)-

  • दमघोटू कारक रसायन श्वसन नलिका (Respiratory Tract)  व वायु कोषों (Alveoli) को आघात पहुँचाकर श्वसन तंत्र (Respiratory System) को प्रभावित करते हैं।
  • दमघोटू कारक से व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है तथा घुटन (Suffocated) हमसूस होती है।
  • दमघोटू कारकों का प्रसार गैस के माध्यम से किया जाता है।
  • दमघोटू कारक रासायनिक हथियार के उदाहरण- क्लोरीन (Chlorine), फॉस्जीन (Phosgene), डाईफॉस्जीन (Di-Phosgene)


3. रक्त कारक (Blood Agent)-

  • रक्त कारक रसायन रक्त कोशिकाओं (Blood Cells) द्वारा ऑक्सीजन (Oxygen) को ग्रहण करने तथा उसका परिवहन (Transport) करने की क्षमता को नष्ट कर देते हैं जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।
  • रक्त कारक रसायन का प्रसार गैस के माध्यम से किया जाता है।
  • रक्त कारक रासायनिक हथियार के उदाहरण- हाइड्रोजन सायनाइड (Hydrogen Cyanide), साइनोजन क्लोराइड (Cynogen Chloride), आर्सीन (Arsine)


4. तंत्रिका कारक (Nerve Agent)-

  • तंत्रिका कारक रसायन तंत्रिका तंत्र (Nervous System) को प्रभावित करते हैं जिससे मानव मस्तिष्क कार्य करना बंद कर देता है तथा व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।
  • तंत्रिका कारक रासायनिक हथियारों का प्रसार द्रव (Liquid), एयरोसोल (Aerosol), वाष्प (Vapor) अथवा धूल (Dust) के माध्यम से किया जाता है।
  • तंत्रिका कारक रासायनिक हथियार के उदाहरण- सरीन गैस (Sarin Gas), ताबुन (Tabun), सोमन (Soman), VX

Post a Comment

1 Comments