रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)-
- मिसाइल (Missile)
- मिसाइल के प्रकार (Types of Missile)
मिसाइल (Missile)-
- मिसाइल एक हवाई वाहन है जिसके माध्यम से युद्धभार को निश्चित स्थान पर ले जाया जाता है।
मिसाइल के प्रकार (Types of Missile)-
- 1. पथ के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Path)
- 2. प्रक्षेपण मोड के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Launch Mode)
- 3. परास के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Range)
- 4. गति के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Speed)
- 5. उपयोग के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Utility)
1. पथ के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Path)-
- पथ के आधार पर मिसाइल दो प्रकार की होती है। जैसे-
- (I) क्रूज मिसाइल (Cruise Missile)
- (II) बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile)
(I) क्रूज मिसाइल (Cruise Missile)-
- वे मिसाइल जिनकी संपूर्ण उड़ान स्वप्रणोदित (Self Propelled) व निर्देशित (Guided) हो क्रूज मिसाइल कहलाती है।
- क्रूज मिसाइल को उड़ान के दौरान नियंत्रित किया जा सकता है।
- क्रूज मिसाइल गाइडेंस सिस्टम (Guidance System) के अनुरूप गति करती है।
- क्रूज मिसाइल का पता लगाना मुश्किल होता है।
- क्रूज मिसाइल में जेट इंजन (Jet Engines) का प्रयोग किया जाता है।
- क्रूज मिसाइल का वर्गीकरण सामान्यतः गति के आधार पर किया जाता है।
- क्रूज मिसाइल का आकार छोटा होता है।
- क्रूज मिसाइल अपने साथ छोटे और कम कम वजन वाले बमों या विस्फोटकों को ले जा सकती है।
- क्रूज मिसाइल के उदाहरण- ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile)
(II) बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile)-
- वे मिसाइल जिन्हें आरम्भ में तो प्रणोदित (Propelled) व निर्देशित (Guided) किया जाता है तत्पश्चात वे गुरुत्वाकर्षण (Gravity) के अधीन प्रक्षेप्य पथ पर गति करते हुए अपने लक्ष्य को भेदती है।
- बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण के पश्चात नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।
- बैलिस्टिक मिसाइल गुरुत्वाकर्षण बल (Gravitational Force) के अधीन गति करती है।
- बैलिस्टिक मिसाइल का पता लगाना आसान होता है।
- बैलिस्टिक मिसाइल में रॉकेट इंजन (Rocket Engine) का प्रयोग किया जाता है।
- बैलिस्टिक मिसाइल का वर्गीकरण सामान्यतः परास (Range) के आधार पर किया जाता है।
- बैलिस्टिक मिसाइल का आकार बड़ा होता है।
- बैलिस्टिक मिसाइल अपने साथ बड़े और बजनदार बमों या विस्फोटक सामग्री को ले जा सकती है।
- बैलिस्टिक मिसाइल का उदाहरण- अग्नि मिसाइल (Agni Missile), सूर्या मिसाइल (Surya Missile), पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile)
2. प्रक्षेपण मोड के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Launch Mode)-
- प्रक्षेपण मोड के आधार पर मिसाइल 6 प्रकार की होती हैं। जैसे-
- (I) सतह से सतह मिसाइल (Surface to Surface Missile- SSM)/ S2S
- (II) सतह से हवा मिसाइल (Surface to Air Missile- SAM)/ S2A
- (III) हवा से हवा मिसाइल (Air to Air Missile- AAM)/ A2A
- (IV) हवा से सतह मिसाइल (Air to Surface Missile- ASM)/ A2S
- (V) जल से जल मिसाइल (Water to Water Missile- WWM)/ W2W
- (VI) जल से सतह या हवा मिसाइल (Water to Surface/Air Missile- WAM)/ W2A
3. परास के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Range)-
- परास के आधार पर मिसाइल 4 प्रकार की होती हैं। जैसे-
- (I) शॉर्ट रेंज मिसाइल (Short Range Missile)
- (II) मीडियम रेंज मिसाइल (Medium Range Missile)
- (III) इंटरमीडिएट रेंज मिसाइल (Intermediate Range Missile)
- (IV) अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल (Intercontinental Missile)
4. गति के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Speed)-
- गति के आधार पर मिसाइल 3 प्रकार की होती हैं। जैसे-
- (I) सबसोनिक मिसाइल (Subsonic Missile)- गति 1 मैक से कम (Speed less than 1 mach)
- (II) सुरसोनिक मिसाइल (Supersonic Missile)- गति 1-5 मैक के बीच (Speed 1-5 mach)
- (III) हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile)- गति 5 मैक से अधिक (Speed more than 5 mach)
- मैक (Mach) ध्वनि की गति होती है। अर्थात् ध्वनि की गति = 1 मैक
5. उपयोग के आधार पर मिसाइल के प्रकार (Types of Missile on The Basis of Utility)-
- उपयोग के आधार पर मिसाइल 2 प्रकार की होती है। जैसे-
- (I) युद्धक मिसाइल (Tactical Missile)
- (I) सामरिक मिसाइल (Strategic Missile)
(I) युद्धक मिसाइल (Tactical Missile)-
- युद्धक मिसाइल का प्रयोग सामान्यतः युद्ध में किया जाता है।
- युद्धक मिसाइल की परास (Range) सामान्यतः कम होती है।
- युद्धक मिसाइल में सामान्यतः परंपरागत हथियारों (Conventional Warheads/ Weapons) का उपयोग किया जाता है।
- युद्धक मिसाइल के उदाहरण- ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile), पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile)
(II) सामरिक मिसाइल (Strategic Missile)-
- सामिरक मिसाइल का प्रयोग सामान्यतः युद्ध में नहीं किया जाता है।
- सामिरक मिसाइल सामान्यतः निवारक क्षमता (Deterrence Capacity) विकसित करने के लिए निर्मित की जाती है।
- सामरिक मिसाइल की परास (Range) सामान्यतः अधिक होती है।
- सामरिक मिसाइल में परंपरागत (Conventional) और गैर-परंपरागत (Non-Conventional) हथियारों का उपयोग किया जा सकता है।
- सामरिक मिसाइल के उदाहरण- अग्नि मिसाइल (Agni Missile)
युद्धभार के प्रकार (Types of Warheads)-
- युद्धभार दो प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) परंपरागत (Conventional)- विस्फोटक पदार्थ (Explosive Materials)
- (II) गैर परंपरागत (Non-Conventional)- नाभिकीय हथियार (Nuclear Weapons), जैविक हथियार (Biological Weapons), रासायनिक हथियार (Chemical Warheads/ Weapons)
गाइडेंस सिस्टम के प्रकार (Types of Guidance Systems)-
- (I) राडार आधारित मिसाइल (Radar Based Missile) जैसे- आकाश (Aakash)
- (II) लेजर आधारित मिसाइल (Laser Based Missile) जैसे- लाहट (LAHAT), लेजर होमिंग एंटी टैंक मिसाइल (Laser homing anti tank missile)
- (III) हीट या इंफ्रारेड आधारित मिसाइल (Heat/ Infrared Based Missile) जैसे- नाग (Nag), एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti tank guided missile)
- (IV) सेटेलाइट या जीपीएस आधारित मिसाइल (Satellite/ GPS Based Missile)- पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile), अग्नि मिसाइल (Agni Missile)