भारत की महत्वपूर्ण मिसाइलें (Important Missiles of India)- रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)
- 1. ब्रह्मोस मिसाइल (BarhMos Missile)
- 2. ब्रह्मोस-2 मिसाइल (BarhMos-2 Missile)
- 3. सागरिका मिसाइल (Sagarika Missile) या K-15 मिसाइल (K-15 Missile)
- 4. अस्त्र मिसाइल (Astra Missile)
- 5. निर्भय मिसाइल (Nirbhay Missile)
- 6. शौर्य मिसाइल (Shaurya Missile)
- 7. सूर्य मिसाइल (Surya Missile)
- 8. रुद्रम-1 मिसाइल (Rudram-1 Missile)
- 9. मिशन शक्ति (Mission Shakti/ ASAT)
- 10. बराक-8 मिसाइल (Barak-8 Missile)
- 11. वरुणास्त्र मिसाइल (Varunastra Missile)
- 12. स्पाइक मिसाइल (Spike Missile)
- 13. मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Man Portable Anti Tank Guided Missile)
1. ब्रह्मोस मिसाइल (BarhMos Missile)-
- ब्रह्मोस मिसाइल भारत (DRDO) व रूस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।
- ब्रह्मोस मिसाइल का नाम भारत की ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) तथा रूस की मोस्कवा नदी (Moskva River) के नाम पर रखा गया है।
- ब्रह्मोस मिसाइल के नाम का सुझाव डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा दिया गया था।
- मोस्कवा नदी रूस की राजधानी मास्को में स्थित है।
- ब्रह्मोस मिसाइल सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) है।
- ब्रह्मोस मिसाइल का गति (Speed) 2.8 मैक से 3 मैक तक है।
- ब्रह्मोस मिसाइल की परास (Range) 290 किलोमीटर है।
- ब्रह्मोस मिसाइल का सतह (Surface), हवा (Air), पानी (Water) कहीं से भी वार करने में सक्षम है। अर्थात् प्रक्षेपण मोड- सतह, हवा व पानी
- ब्रह्मोस मिसाइल परंपरागत (Conventional) एवं नाभिकीय (Nuclear Warhead) दोनों हथियार ले जाने में सक्षम है।
- वर्तमान में विश्व की सबसे तेज एन्टी-शिप क्रूज मिसाइल (Anti-Ship Cruise Missile) ब्रह्मोस मिसाइल है।
2. ब्रह्मोस-2 मिसाइल (BarhMos-2 Missile)-
- ब्रह्मोस-2 मिसाइल, ब्रह्मोस मिसाइल का ही उन्नत संस्करण (Advanced Version) है।
- ब्रह्मोस-2 हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Hypersonic Cruise Missile) है।
- ब्रह्मोस-2 मिसाइल की गति (Speed) 7 मैक से 8 मैक तक है।
- ब्रह्मोस-2 मिसाइल की परास (Range) 600-800 किलोमीटर है।
- ब्रह्मोस-2 मिसाइल में स्क्रैमजेट इंजन (Scramjet Engine) का प्रयोग किया गया है।
- ब्रह्मोस-2 मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक (Fire and Forget Technique) पर आधारित है।
3. सागरिका मिसाइल (Sagarika Missile) या K-15 मिसाइल (K-15 Missile)-
- सागरिका मिसाइल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- सागरिका मिसाइल को K-15 मिसाइल (K-15 Missile) भी कहते हैं।
- सागरिक मिसाइल सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (Submarine Launched Ballistic Missile- SLBM) है।
- SLBM का पूरा नाम अंग्रेजी में = Submarine Launched Ballistic Missile
- SLBM का पूरा नाम हिन्दी में = सबमरीन लॉन्चड बैलिस्टिक मिसाइल या पनडुब्बी प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल (पनडुब्बी लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल)
- सागरिका मिसाइल को आईएनएस अरिहंत पनडुब्बी (INS Arihant Submarine) पर तैनात किया गया है।
- सागरिका मिसाइल की परास (Range) 700-1900 किलोमीटर तक है।
- सागरिका मिसाइल परंपरागत (Conventional) एवं नाभिकीय (Nuclear) दोनों हथियार ले जाने में सक्षम है।
- सागरिका मिसाइ लगभग 500 किलोग्राम का वारहेड (Warheads) ले जाने में सक्षम है।
- अंडरवाटर मिसाइल तकनीक (Underwater Missile Technology) विकसित करने वाला भारत विश्व का 5वां देश है।
- सागरिका मिसाइल के उन्नत संस्करण (Advanced Versions) विकसित किये जा रहे है। जैसे-
- (I) K-4 (Range = 2000-3000 km)- K-4 मिसाइल विकसित कर ली गई है। वर्तमान में k-4 मिसाइल आईइनएस अरिहंत (INS Arihant) पर तैनात है।
- (II) K-5 (Range = 5000 km)
- (III) K-6 (Range = 8000 km)
4. अस्त्र मिसाइल (Astra Missile)-
- अस्त्र मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- DRDO का पूरा नाम अंग्रेजी में = Defence Research and Development Organisation
- DRDO का पूरा नाम हिन्दी में = रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन या डिफेंस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइज़ेशन
- अस्त्र मिसाइल हवा से हवा (Air to Air) में मार करने वाली मिसाइल है।
- अस्त्र मिसाइल सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) है।
- अस्त्र मिसाइल युद्धक मिसाइल (Tactical Missile) है।
- अस्त्र मिसाइल दो प्रकार की है। जैसे-
- (I) शॉर्ट रेंज अस्त्र मिसाइल (Short Range Astra Missile)
- (II) लॉन्ग रेंज अस्त्र मिसाइल (Long Range Astra Missile)
- अस्त्र मिसाइल की परास-
- (I) शॉर्ट रेंज अस्त्र मिसाइल (Short Range Astra Missile) की परास (Range) 20 किलोमीटर है।
- (II) लॉन्ग रेंज अस्त्र मिसाइल (Long Range Astra Missile) की परास (Range) 80 किलोमीटर है।
- अस्त्र मिसाइल सुखोई (Sukhoi), मिग 29 (Mig-29) व तेजस (Tejas) पर तैनात है।
5. निर्भय मिसाइल (Nirbhay Missile)-
- निर्भय मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के द्वारा विकसित की गई है।
- निर्भय मिसाइल लम्ब दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल है। (Long Range Subsonic Cruise Missile)
- निर्भय मिसाइल की परास (Range) 1000 किलोमीटर है।
- निर्भय मिसाइल की गति (Speed) 0.7 मैक से 0.8 मैक तक है।
- निर्भय मिसाइल परंपरागत (Conventional) व नाभिकीय (Nuclear) दोनों पथियार ले जाने में सक्षम है।
6. शौर्य मिसाइल (Shaurya Missile)-
- शौर्य मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के द्वारा विकसित की गई है।
- शौर्य मिसाइल लम्बी दूरी की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। (Long Range Hypersonic Cruise Missile)
- शौर्य मिसाइल की परास (Range) 1200 किलोमीटर तक है।
- शौर्य मिसाइल की गति (Speed) 7 मैक से 8 मैक तक है।
- शौर्य मिसाइल परंपरागत (Conventional) व नाभिकीय (Nuclear) दोनों हथियार ले जाने में सक्षम है।
- शौर्य मिसाइल, K-15 मिसाइल का सतह संस्करण (Land Version) है।
7. सूर्य मिसाइल (Surya Missile)-
- सूर्य मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की जा रही है। अर्थात् निर्माणाधीन है।
- सूर्य मिसाइल अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile- ICBM) है।
- ICBM का पूरा नाम अंग्रेजी में = Intercontinental Ballistic Missile
- ICBM का पूरा नाम हिन्दी में = अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल
- सूर्य मिसाइल के दो संस्करण (Version) तैयार किये जा रहे हैं। जैसे-
- (I) सूर्य-1 (Surya-1 Missile)
- (II) सूर्य-2 (Surya-2 Missile)
- सूर्य मिसाइल की परास-
- (I) सूर्य-1 मिसाइल की परास (Range) 5000-8000 किलोमीटर होगी।
- (II) सूर्य-2 मिसाइल की परास (Range) 12000 किलोमीटर होगी।
- सूर्य मिसाइल की गति (Speed) 24 मैक होगी।
- सूर्य मिसाइल में स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन (Indigenous Cryogenic Engine) प्रयुक्त किया जाएगा।
- सामरिक मिसाइल (Strategic Missile) है। अर्थात् सूर्य मिसाइल परंपरागत (Conventioncal) व नाभिकीय (Nuclear) दोनों हथियार ले जाने में सक्षम होगी।
पिनाका (Pinaka)-
- पिनाका, मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर (Multi Barrel Rocket Launcher) है।
- पिनाका रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है।
- पिनाका 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च कर सकता है।
- पिनाका रॉकेट लॉन्चर के दो प्रकार है। जैसे-
- (I) पिनाका मार्क-1 (Pinaka Mark-1)
- (II) पिनाका मार्क-2 (Pinaka Mark-2)
- पिनाका की परास (Range)-
- (I) पिनाका मार्क-1 की परास (Range)- 40 किलोमीटर है।
- (II) पिनाका मार्क-2 की परास (Range) 60-75 किलोमीटर है।
8. रुद्रम-1 मिसाइल (Rudram-1 Missile)-
- रुद्रम-1 मिसाइल भारत की पहली स्वदेशी विकिरण-रोधी मिसाइल (Anti-radiation Missile) है।
- रुद्रम-1 मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- रुद्रम-1 मिसाइल दुश्मन के विकिरण उत्सर्जक स्रोतों (Radiation Emitting Sources) जैसे राडार (Radars), संचार केंद्रों (Communication Sites) व अन्य रेडियों फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency- RF) उत्सर्जक उपकरणों का पता लगा सकता है, ट्रैक कर सकता है और उन्हें निशाना बना सकता है।
- रुद्रम-1 का कार्य दुश्मन के रडार स्टेशन्स व जैमर्स को नष्ट करना जिससे अपने फाइटर जेट्स का रास्ता साफ हो जाए और अपने सिस्टम्स को जाम होने से बचाया जा सके।
- रुद्रम-1 मिसाइल की परास (Range) 200 किलोमीटर तक है।
- रुद्रम-1 मिसाइल की गति (Speed) 0.6 से 2 मैक तक है।
9. मिशन शक्ति (Mission Shakti/ ASAT)-
- मिशन शक्ति रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का संयुक्त कार्यक्रम है।
- ISRO का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Space Research Organisation
- ISRO का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
- एंटी सैटेलाइट सिस्टम (ASAT) गतिमान उपग्रहों को नष्ट करने वाली मिसाइल आधारित प्रणाली है।
- भारत की ASAT मिसाइल ने निम्न भू कक्षा (Low Earth Orbit- LEO) (300 किलोमीटर) में गतिमान उपग्रह को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है।
- ASAT का पूरा नाम अंग्रेजी में = Anti-Satellite
- ASAT का पूरा नाम हिन्दी में = एंटी सेटेलाइट
- भारत एंटी सैटेलाइ मिसाइल क्षमता हासिल करने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है।
- एंटी सैटेलाइ मिसाइल बनाने वाले विश्व के 4 बड़े देश निम्नलिखित है। (क्रमशः)
- (I) अमेरिका (USA)
- (II) रूस (Russia)
- (III) चीन (China)
- (IV) भारत (India)
10. बराक-8 मिसाइल (Barak-8 Missile)-
- बारक-8 मिसाइल भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित लॉन्ग रेंज (Long Range), सरफेस टू एयर (Surface to Air Missile- SAM), क्रूज मिसाइल (Cruise Missile) है।
- बराक-8 मिसाइल लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft), हेलीकॉप्टर (Helicopter), मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle- UAV), बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile), क्रूज मिसाइल (Cruise Missile) को नष्ट करने में सक्षम है।
- बराक-8 मिसाइल की परास (Range) 100 किलोमीटर है।
- बराक-8 मिसाइल का उन्नत संस्करण (Advanced Version) बराक-8ER है।
- बराक-8ER की परास (Range) 150 किलोमीटर है।
क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM)-
- QRSAM का पूरा नाम अंग्रेजी में = Quick Reaction Surface to Air Missile
- QRSAM का पूरा नाम हिन्दी में = क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल
- QRSAM रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- QRSAM भारतीय थलसेना (Indian Army) का एयर डिफेंस सिस्टम है।
- QRSAM को आकाश एयर डिफेंस सिस्टम (Akash Air Defence System) से प्रतिस्थापित किया गया है।
- QRSAM की परास (Range) 25-30 किलोमीटर है।
- QRSAM का कवरेज क्षेत्र (Coverage Area) 360 डिग्री है।
- QRSAM एक साथ अनेक निशाने लगाने में सक्षम है।
11. वरुणास्त्र मिसाइल (Varunastra Missile)-
- वरुणास्त्र मिसाइल पानी से पानी में मार करने वाली मिसाइल है।
- वरुणास्त्र मिसाइल युद्धपोत या पनडुब्बी से प्रक्षेपित की जा सकती है।
- वरुणास्त्र मिसाइल विद्युत संचालित (Electrically Propelled) होती है।
- वरुणास्त्र मिसाइल हैवी वेट टॉरपीडो (Heavy Weight Torpedo) है।
- वरुणास्त्र मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- वरुणास्त्र मिसाइल की परास (Range) 40 किलोमीटर तक है।
- वरुणास्त्र मिसाइल स्टेल्थ पनडुब्बियों (Stealth Submarines) को निशाना बनाने में सक्षम है।
12. स्पाइक मिसाइल (Spike Missile)-
- स्पाइक एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti Tank Guided Missile) है।
- स्पाइक मिसाइल इजरायल (Israel) से आयात की गई है।
- स्पाइक मिसाइल मानव द्वारा ले जाने योग्य है।
- स्पाइक मिसाइल टैंक (Tank) व बंकर (Bunker) नष्ट करने में सक्षम है।
- स्पाइक मिसाइल की परास (Range) 4 किलोमीटर तक है।
13. मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Man Portable Anti Tank Guided Missile)-
- मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है।
- मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल कम वजन वाली पोर्टेबल () मिसाइल है।
- मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक (Fire and Forget Technology) पर आधारित है।
- मैन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल इंफ्रारेड इमेजिंग तकनीक (Infrared Imaging Technology) से युक्त है।