इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things)

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things- IoT)-

  • यह इंटरनेट के माध्यम से परस्पर जुड़ी हुई मशीनों, डिजिटल उपकरणों, घरेलू उपकरणों, वाहनों या अन्य वस्तुओं का एक नेटवर्क है जहां उन्हें विशिष्ट पहचान प्रदान की जाती है तथा वे नेटवर्क के माध्यम से परस्पर अंतर्क्रिया (Interact) कर सकते हैं।


इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things)-

  • 1. दैनिक जीवन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Daily Life)
  • 2. कृषि के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Agriculture Sector)
  • 3. औद्योगिक क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Industrial Sector)
  • 4. चिकित्सा के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Medical Sector)
  • 5. परिवहन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Transportation)
  • 6. गवर्नेन्स में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Governance)


1. दैनिक जीवन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Daily Life)-

  • दैनिक जीवन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलिखित अनुप्रयोग है।-
    • एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
    • ओवन (Oven)
    • रेफ्रिजरेटर (Refrigerator)
    • कार बाइक सर्विस (Car Bike Service)
    • अलार्म घड़ी (Alarm Clock)
    • पर्दे (Curtains)
    • कॉफी मेकर (Coffee Maker)
    • चालक रहित कार (Driverless Car)


2. कृषि के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Agriculture Sector)-

  • कृषि के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलिखित अनुप्रयोग है।-
    • खेत की निगरानी के लिए ड्रोन (Drones for Field Monitorning), कीटनाशकों का छिड़काव (Spraying Pesticides)
    • जल प्रबंधन (Water Management)
    • मृदा स्वास्थ्य निगरानी सेंसर (Soil Health Monitoring Sensors)
    • फसल काटने की मशीनें (Crop Cutting Machines)


3. औद्योगिक क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Industrial Sector)-

  • औद्योगिक क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलिखित अनुप्रयोग है।-
    • औद्योगिक स्वचालन (Industrial Automation) में जैसे- उत्पादन (Production), रसद (Logistics), विद्युत (Electricity/Power)
    • निगरानी तंत्र (Surveillance System) जैसे- CCTV


4. चिकित्सा के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Medical Sector)-

  • चिकित्सा के क्षेत्र में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलखित अनुप्रयोग है।-
    • रोग का बेहतर निदान (Better Diagnosis of Disease)
    • पहनने योग्य स्वास्थ्य निगरानी उपकरण (Wearable Health Monitoring Equipment) जैसे- स्मार्ट वॉच (Smart Watch)
    • परस्पर जुड़े उपकरण (Connected Equipment)


5. परिवहन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Transportation)-

  • परिवहन में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलिखित अनुप्रयोग है।-
    • टोल बूथ (Tall Booths) में जैसे- फास्टैग (FASTag)
    • यातायात प्रबंधन (Traffic Management) में
    • चालकरहित कारों में (Driverless Cars)
    • फ्लीट मेनेजमेंट (Fleet Management) में जैसे- टाटा कम्पनी (TATA)


6. गवर्नेन्स में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अनुप्रयोग (Applications of Internet of Things in Governance)-

  • गवर्नेन्स में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के निम्नलिखित अनुप्रयोग है।-
    • स्मार्ट सिटी (Smart City) में जैसे- परिवहन (Transportation), यातायात प्रबंधन (Traffic Management), ऊर्जा प्रबंधन (Energy Management), अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management)
    • वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meetings) में जैसे- RAJ VC


इंटरनेट ऑफ थिंग्स की चिंताएं (Concerns of Internet of Things)-

  • जटिल प्रौद्योगिकी (Complexity in Technology)
  • निजता का हनन (Breach of Privacy)
  • सुरक्षा संबंधी चिंताएं (Security Related Concerns)
  • प्रौद्योगिकी पर अधिक निर्भरता (Over-Reliance on Technology)
  • नौकरियों का नुकसान (Loss of Jobs)
  • प्रौद्योगिकी जीवन पर हावी हो जाएगी (Technology Takes Control of Life)


भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स से संबंधित चुनौतियां (Challenges related to Internet of Things in India)-

  • आधारभूत ढांचा (Infrastructure) जैसे- अत्याधुनिक उपकरणों का अभाव (Devices), अच्छे इंटरनेट नेटवर्क का अभाव (Network)
  • डाटा प्रबंधन (Data Management) जैसे- डेटा का भंडारण (Storage) एवं सुरक्षा (Security)
  • भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स को अपनाने की दर अपेक्षाकृत कम है (Consumer Internet of Things Adoption is Slow in India) जैसे- उपकरणों की उच्च लागत, (High Cost Devices), इंटरनेट (Internet) सुरक्षा संबंधित चिंताओं के चलते


भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things in India)-

  • (I) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Electronics and Information Technology) के द्वारा "इंटरनेट ऑफ थिंग्स की नीति का प्रारूप जारी किया गया"
    • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत भारत में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बाजार को 2020 तक 15 बिलियन (Billion) डॉलर तक करने का लक्ष्य रखा गया जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स के वैश्विक बाजार का 5-6% होगा।
  • (II) राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 (National Digital Communications Policy- NDCP)
  • (III) डिजिटल भारत मिशन (Digital India Mission)- E-Governance
  • (IV) स्मार्ट सिटीज मिशन (Smart Cities Mission)- 100 Smart Cities
  • (V) न्यायमूर्ति श्रीकृष्ण समिति (Justice Srikrishna Committee)- डेटा प्रोटेक्शन फ्रेमवर्क (Data Protection Framework)

Post a Comment

0 Comments