भारत का मिसाइल कार्यक्रम (IGMDP) -रक्षा प्रौद्योगिकी (Defence Technology)-
- एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Programme- IGMDP)
एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (Integrated Guided Missile Development Programme- IGMDP)-
- IGMDP का पूरा नाम अंग्रेजी में = Integrated Guided Missile Development
- IGMDP का पूरा नाम हिन्दी में = समन्वित निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम या एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम
- IGMDP कार्यक्रम की शुरुआत सन् 1983 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत्व में हुई।
- IGMDP कार्यक्रम का उद्देश्य मिसाइल तकनीक के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर व उन्नत बनाना था।
- सन् 2008 में IGMDP कार्यक्रम पूरा हो गया था अर्थात् सन् 2008 में IGMDP कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था।
- IGMDP कार्यक्रम की जिम्मेदारी DRDO को दी गई थी।
- DRDO का पूरा नाम अंग्रेजी में = Defence Research and Development Organisation
- DRDO का पूरा नाम हिन्दी में = रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
- IGMDP कार्यक्रम के तहत भारत में 5 मिसाइलों का निर्माण किया गया है। जैसे-
- 1. पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile)
- 2. अग्नि मिसाइल (Agni Missile)
- 3. त्रिशूल मिसाइल (Trishul Missile)
- 4. आकाश मिसाइल (Akash Missile)
- 5. नाग मिसाइल (Nag Missile)
1. पृथ्वी मिसाइल (Prithvi Missile)-
- पृथ्वी मिसाइल DRDO द्वारा IGMDP कार्यक्रम के तहत विकसित की गई थी।
- पृथ्वी मिसाइल सतह से सतह (Surface to Surface Missile- SSM) पर मार करने वाली कम दूरी (Short Range) की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) है।
- पृथ्वी मिसाइल एक युद्धक मिसाइल (Tactical Missile) है जो परंपरागत हथियार ले जाने में सक्षम है।
- पृथ्वी मिसाइल में GPS आधारित हाईटेक गाइडेंस प्रणाली (High-tech Guidance System) का प्रयोग किया गया है।
- पृथ्वी मिसाइल तीन प्रकार की है। अर्थात् पृथ्वी मिसाइल के तीन संस्करण तैयार किये गए थे। जैसे-
- (I) पृथ्वी-1 मिसाइल (Prithvi-1 Missile)
- (II) पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 Missile)
- (III) पृथ्वी-3 मिसाइल (Prithvi-3 Missile)
(I) पृथ्वी-1 मिसाइल (Prithvi-1 Missile)-
- पृथ्वी-1 मिसाइल थल सेना संस्करण (Army Version) है अर्थात् पृथ्वी-1 मिसाइल थल सेना के लिए तैयार की गई है।
- पृथ्वी-1 मिसाइल की परास (Range) 150-250 किलोमीटर है।
- पृथ्वी-1 मिसाइल का उन्नत संस्करण (Advanced Version)- प्रहार मिसाइल (Prahaar Missile), प्रनाश मिसाइल (Pranash Missile) है।
- पृथ्वी-1 मिसाइल की निर्यात संस्करण (Export Version)- प्रगति मिसाइल (Pragati Missile) है।
(II) पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 Missile)-
- पृथ्वी-2 मिसाइल वायुसेना संस्करण (Airforce Version) है। अर्थात् पृथ्वी-2 मिसाइल वायुसेना के लिए तैयार की गई है।
- पृथ्वी-2 मिसाइल की परास (Range) 250-350 किलोमीटर है।
- सन् 2004 में पृथ्वी-2 मिसाइल भारतीय थलसेना को स्थानांतरित कर दी गई थी।
- वर्तमान में पृथ्वी-2 मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।
(III) पृथ्वी-3 मिसाइल (Prithvi-3 Missile)-
- पृथ्वी-3 मिसाइल नौसेना संस्करण (Navy Version) है। अर्थात् पृथ्वी-3 मिसाइल भारतीय नौसेना के लिए तैयार किया गया है।
- पृथ्वी-3 मिसाइल की परास (Range) 350-600 किलोमीटर है।
- पृथ्वी-3 मिसाइल का अन्य नाम- धनुष मिसाइल (Dhanush Missile) है।
2. अग्नि मिसाइल (Agni Missile)-
- अग्नि मिसाइल DRDO द्वारा IGMDP कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है।
- अग्नि मिसाइल सतह से सतह (Surface to Surface Missile- SSM) पर मार करने वाली मध्यम दूरी (Medium Range) या इंटरमीडिएट रेंज (Intermediate Range) या अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile) है।
- अग्नि मिसाइल सामरिक मिसाइल (Strategic Missile) है जो नाभिकीय हथियार (Nuclear Weapons/ Warheads) ले जाने में सक्षम है।
- अग्नि मिसाइल में GPS आधारित हाइटेक गाइडेंस प्रणाली (High-Tech Guidance System) का प्रयोग किया गया है।
- अग्नि मिसाइल के 5 संस्करण तैयार किए गये है। जैसे-
- (I) अग्नि-1 मिसाइल (Agni-1 Missile)
- (II) अग्नि-2 मिसाइल (Agni-2 Missile)
- (III) अग्नि-3 मिसाइल (Agni-3 Missile)
- (IV) अग्नि-4 मिसाइल (Agni-4 Missile)
- (V) अग्नि-5 मिसाइल (Agni-5 Missile)
(I) अग्नि-1 मिसाइल (Agni-1 Missile)-
- अग्नि-1 मिसाइल की परास (Range) 700-1200 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-1 मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Medium Range Ballistic Missile- MRBM) है।
(II) अग्नि-2 मिसाइल (Agni-2 Missile)-
- अग्नि-2 मिसाइल की परास (Range) 2000-2500 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-2 मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Medium Range Ballistic Missile- MRBM) है।
(III) अग्नि-3 मिसाइल (Agni-3 Missile)-
- अग्नि-3 मिसाइल की परास (Range)- 3200-3500 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-3 मिसाइल इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (Intermediate Range Ballistic Missile- IRBM) मिसाइल है।
(IV) अग्नि-4 मिसाइल (Agni-4 Missile)-
- अग्नि-4 मिसाइल की परास (Range) 3000-4000 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-4 मिसाइल इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (Intermediate Range Ballistic Missile- IRBM) मिसाइल है।
(V) अग्नि-5 मिसाइल (Agni-5 Missile)-
- अग्नि-5 मिसाइल की परास (Range) 5000-5500 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-5 मिसाइल अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Intercontinental Ballistic Missile- ICBM) मिसाइल है।
अग्नि प्राइम मिसाइल (Agni Prime Missile)-
- अग्नि प्राइम मिसाइल DRDO द्वारा विकसित की गई है।
- अग्नि प्राइम मिसाइल, अग्नि मिसाइल का ही उन्नत संस्करण (Next Generation Advanced Variant) है।
- मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (Medium Range Ballistic Missile- MRBM) है।
- अग्नि प्राइम मिसाइल की परास (Range) 1000-2000 किलोमीटर तक है।
- अग्नि-1 मिसाइल और अग्नि-2 मिसाइल को प्रतिस्थापित करने के लिए ही अग्नि प्राइम मिसाइल को विकसित की गई है।
- अग्नि प्राइम मिसाइल उन्नत गाइडेंस सिस्टम और प्रणोदन प्रणाली से लैस है। (Equipped with advanced guidance system and propulsion system)
- अग्नि प्राइम मिसाइल मोबाइल लॉन्चर से भी लॉन्च की जा सकती है।
3. त्रिशूल मिसाइल (Trishul Missile)-
- त्रिशूल मिसाइल DRDO द्वारा IGMDP कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है।
- त्रिशूल मिसाइल सतह से हवा (Surface to Air Missile- SAM) में मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) है।
- त्रिशूल मिसाइल एक युद्धक मिसाइल (Tactical Missile) है।
- त्रिशूल मिसाइल का विकास सेना के तीनों अंगों (थल सेना, वायु सेना, नौसेना) के लिए किया जाता है।
- त्रिशूल मिसाइल की परास (Range) 9 किलोमीटर है।
- त्रिशूल मिसाइल में गाइडेंस सिस्टम (Guidance System) की रेडियों अल्टीमीटर (Radio Altemeter) प्रणाली का प्रयोग किया गया है।
4. आकाश मिसाइल (Akash Missile)-
- आकाश मिसाइल DRDO द्वारा IGMDP कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है।
- आकाश मिसाइल सतह से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल (Supersonic Cruise Missile) है।
- आकाश मिसाइल एक युद्धक मिसाइल (Tactical Missile) है। जो परंपरागत हथियार (Conventional Warheads) ले जाने में सक्षम है।
- आकाश मिसाइल की परास (Range) 30 किलोमीटर है।
- आकाश मिसाइल कमांड गाइडेंस सिस्टम (Command Guidance System) व राजेंद्र राडार (Rajendra Radar) से लैस मिसाइल है।
5. नाग मिसाइल (Nag Missile)-
- नाग मिसाइल DRDO द्वारा IGMDP कार्यक्रम के तहत विकसित की गई है।
- नाग मिसाइल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti tank guided missile) है।
- नाग मिसाइल की परास (Range) 4-9 किलोमीटर है।
- नाग मिसाइल में इंफ्रारेड इमेजिंग गाइडेंस सिस्टम (Infrared Imaging Guidance System) का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह मिसाइल रात में भी कार्य करने में सक्षम है।
- नाग मिसाइल 'दागो और भूल जाओ' तकनीक (Fire and Forget Technique) पर आधारित है।
- नाग मिसाइल के स्थलीय परिवहन व लॉन्च के लिए नाग मिसाइल कैरियर (Nag Missile Carrier- NaMiCa) का प्रयोग किया जाता है।
- नाग मिसाइल का वायु संस्करण (Air Version) हेलीना (HeliNa) कहलाता है। जिसे हेलीकॉप्टर नाग (Helicopter Nag) भी कहते हैं।
- नाग मिसाइल का वायु संस्करण हेलीना भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा उपयोग में लिया जाता है।
- नाग मिसाइल का उन्नत संस्करण (Advanced Version) ध्रुवास्त्र मिसाइल (Dhruvastra Missile) है।
- ध्रुवास्त्र मिसाइल स्टैंड ऑफ एंटी टैंक मिसाइल (Stand off anti tank missile- SANT) है।
- नाग मिसाइल का उन्नत संस्करण ध्रुवास्त्र भारतीय वायु सेना (Indian Airforce) द्वारा उपयोग में लिया जाता है।