क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing)-
- क्लाउड कम्प्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है जो इंटरनेट पर आभासी संसाधन व सेवाएं उपलब्ध करवाती है।
- इन संसाधनों में नेटवर्क (Network), सर्वर (Servers), स्टोरेज (Storage), एप्लिकेशन (Applications), सॉफ्टवेयर्स (Softwares) और अन्य सेवाएं शामिल है।
- अर्थात् एक ऐसी तकनीक जिसमें कम्प्यूटिंग, डेटा एक्सेस व डेटा स्टोरेज आदि अनेक कार्य सीधे नेटवर्क पर ही होते हैं। इनके लिए सिस्टम पर हार्डड्राइव की जरूरत नहीं होती है।
- इंटरनेट क्लाइड कम्प्यूटिंग की मूल आवश्यकता है।
- क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदाहरण- फेसबुक (Facebook), गूगल ड्राइव (Google drive), आई-क्लाउड (I-cloud), जीमेल (Gmail), नेटफ्लिक्स (Netflix), फ्लिपकार्ट (Flipkart), व्हाट्सएस (WhatsApp), यूट्यूब (YouTube), ऑनलाइन इमेज (Online image) या पीडीएफ कनवर्टर (Pdf converter), डिजिलॉकर (Digilocker)
क्लाउड कम्प्यूटिंग के सर्विस मॉडल (Service Models of Cloud Computing) या क्लाउड कम्प्यूटिंग के प्रकार (Types of Cloud Computing)-
- क्लाउड कम्प्यूटिंग के मुख्यतः तीन प्रकार के सर्विस मॉडल है। जैसे-
- 1. सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (Software as a Service- SaaS)
- 2. प्लेटफार्म एज ए सर्विस (Platform as a Service- PaaS)
- 3. इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस (Infrastructure as a Service- IaaS)
1. सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (Software as a Service- SaaS)-
- SaaS का पूरा नाम अंग्रेजी में = Software as a Service
- SaaS का पूरा नाम हिन्दी में = एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर या सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (सास)
- सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस में रिमोट सर्वर पर होस्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है यह वेब ब्राउजर के माध्यम से एप्लीकेशन रन करता है।
- सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस सिस्टम के बाहर स्टोर फाइलों को सेव, रिट्रीव या शेयर करता है।
- सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस छोटे व्यवसायियों एवं आम नागरिकों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आम प्रकार है।
- सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस के उदाहरण- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 (Microsoft Office 365), Facebook, WhatsApp
2. प्लेटफार्म एज ए सर्विस (Platform as a Service- PaaS)-
- PaaS का पूरा नाम अंग्रेजी में = Platform as a Service
- PaaS का पूरा नाम हिन्दी में = एक सेवा से रूप में प्लेटफार्म या प्लेटफार्म एज ए सर्विस (पास)
- प्लेटफार्म एज ए सर्विस एक क्लाउड बेस्ड एनवायरमेंट है जिसे एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को डेवलप, टेस्ट, रन और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- प्लेटफार्म एज ए सर्विस में वेब सर्वर, डेवलपिंग टूल, एग्जीक्यूशन रनटाइम और ऑनलाइन डेटाबेस शामिल होते हैं।
- प्लेटफार्म एज ए सर्विस में यूजर तेजी से काम कर सकता है और एप्लीकेशन जल्दी रिलीज़ कर सकता है।
- प्लेटफार्म एज ए सर्विस के उदाहरण- OpenShift, Heroku
3. इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस (Infrastructure as a Service- IaaS)-
- IaaS का पूरा नाम अंग्रेजी में = Infrastructure as a Service
- IaaS का पूरा नाम हिन्दी में = एक सेवा के रूप में मूल संरचना या इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस
- इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस ऑन डिमांड I.T. इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सेस देती है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस में स्टोरेज, नेटवर्क और ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है जो वर्क लोड को रन करते हैं।
- यूजर I.T. सर्विसेज के लिए अनुरोध करता है और केवल उन्हीं सर्विस का भुगतान करता है जिन्हें वह उपयोग करता है।
- इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस के उदारहण- IBM Cloud, Microsoft Azure, Amazon Web Services (AWS)
क्लाउड के प्रकार (Types of Cloud) या क्लाउड कम्प्यूटिंग के परिनियोजन मॉडल (Deployment Models of Cloud Computing)-
- 1. प्राइवेट क्लाउड (Private Cloud)
- 2. कम्यूनिटी क्लाउड (Community Cloud)
- 3. पब्लिक क्लाउड (Public Cloud)
- 4. हाइब्रिड क्लाउड (Hybrid Cloud)
1. प्राइवेट क्लाउड (Private Cloud)-
- एकल संगठन के लिए प्रयुक्त।
- प्राइवेट क्लाउड से आंतरिक या बाह्य रूप से होस्ट किया जा सकता है।
- प्राइवेट क्लाउट का उदाहरण- किसी कम्पनी का लोकल डेटा सेंटर
2. कम्यूनिटी क्लाउड (Community Cloud)-
- कई संगठनों के द्वारा साझा किया जाता है।
- आम तौर पर कम्यूनिटी क्लाउड को बाहरी रूप से होस्ट किया जाता है लेकिन कम्यूनिटी क्लाउड को आंतरिक रूप से किसी एक संगठन के द्वारा होस्ट किया जा सकता है।
- कम्यूनिटी क्लाउड का उदाहरण- मेघराज या GI क्लाउड
3. पब्लिक क्लाउड (Public Cloud)-
- पब्लिक क्लाउड सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला है।
- पब्लिक क्लाउड से किसी विशेष संगठन के द्वारा होस्ट किया जा सकता है।
- पब्लिक क्लाउड के उदाहरण- Facebook, Gmail, Google Drive
4. हाइब्रिड क्लाउड (Hybrid Cloud)-
- दो या दो से अधिक क्लाउड मॉडल का संयोजन या मिश्रण ही हाइब्रिड क्लाउड कहलाता है।
- हाइब्रिड क्लाउड में कई मॉडल के लाभ होते हैं।
- हाइब्रिड क्लाउड को आंतरिक या बाह्य रूप से होस्ट किया जा सकता है।
क्लाउड कम्प्यूटिंग के लाभ (Advantages of Cloud Computing)-
- सस्ता (Cheaper)- हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या किसी बुनियादी ढांचे में निवेश करने की आवश्यकता नहीं है। (No need to invest in hardware software or any infrastructure)
- उपयोग के अनुरूप भुगतान (Pay per use)
- कोई प्रशासनिक या प्रबंधन लागत नहीं। (No administrative or management cost)
- अधिक सुरक्षित (More Secure) जैसे- क्लाउड का प्रबंधन (Cloud Management), सुरक्षा (Security)
- डेटा बैकअप और रिकवरी (Data backup and recovery)
- विशाल क्लाउड स्टोरेज (Huge Cloud Storage)
- निर्बाध सेवा (Seamless Service)- कभी भी कहीं भी (Anytime anyplace)
- व्यक्तिगत सेवा (Personalized Service)
- अभिनव (Innovative), अप टू डेट (Up to Date) (अद्यतन)
- स्केलेबल (Scalable)- वैश्विक स्तर संभव (Can go Global), क्षमता का विस्तार संभव (Can Expand Capacity)
- पर्यावरण अनुकूल (Environment Friendly)
- E-Waste में कमी।
क्लाउड कम्प्यूटिंग की चुनौतियां (Challenges of Cloud Computing)-
- अच्छी बैंडविड्थ के साथ अच्छी गति के इंटरनेट की आवस्यकता।
- बुनियादी ढांचे पर सीमित नियंत्रण।
- सुरक्षा मुद्दे- अधिकांश क्लाउड सर्वर विदेश में स्थित है।
- नॉन नेगोशिएबल समझौते।
- असंगतता जैसे कभी-कभी सॉफ्टवेयर असंगतता की समस्याएँ होती है।
भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing in India)-
- मेघराज या GI क्लाउड (GI Cloud)-
- GI Cloud = Government of India Cloud
- मेघराज भारत सरकार का क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म है।
- मेघराज का इस्तेमाल केंद्र और राज्यों के सरकारी विभागों और एजेंसियों के द्वारा किया जाता है।
- मेघराज इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक पहल है।
- मेघराज - e-Gov App Store - सरकारी विभाग या एजेंसी
- क्लाउड कम्प्यूटिंग के उदाहरण-
- Kisan Suvidha Portal
- DigiLocker
- E-Gram Panchayat
- Indian Railways on Cloud
- राष्ट्रीय दूर संचार नीति 2012
eGov ऐप स्टोर (eGov App Store)-
- eGov ऐप स्टोर, मेघराज क्लाउड में ऐसी एप्लिकेशन को होस्ट करने और चलाने के लिए एक सामान्य मंच है जो सरकारी एजेंसियों या निजी संस्था के द्वारा विकसित किया गया हो।