ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality)

ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality)-

  • ऑगमेंटेड का अर्थ है- किसी भी चीज को बेहतर बनाना।
  • रियलिटी का अर्थ है- वास्तविकता
  • ऑगमेंटेड रियलिटी का अर्थ है- किसी भी चीज को बेहतर बनाकर दिखाना जिससे वह बिलकुल वास्तविक लगे।
  • ऑगमेंटेड रियलिटी तकनीक में व्यक्ति के आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कम्प्यूटर जनित वातावरण तैयार किया जाता है। अर्थात् व्यक्ति के आसपास के वातावरण के साथ एक और आभासी दुनिया को जोड़कर एक वर्चुअल सीन तैयार किया जाता है जो देखने में वास्तविक लगता है।


ऑगमेंटेड रियलिटी की कार्यप्रणाली (Working of Augmented Reality)-

  • ऑगमेंटेड रियलिटी की कार्यप्रणाली 3 कारकों पर निर्भर करती है। जैसे-
    • (I) मोशन ट्रैकिंग (Motion Tracking)
    • (II) लाइट एस्टिमेशन (Light Estimation)
    • (III) फ्लैट सरफेस (Flat Surface)


(I) मोशन ट्रैकिंग (Motion Tracking)-

  • जब व्यक्ति अपने फोन का कैमरा चालू करता है तो कैमरे के साथ जायरोस्कोप भी चालू रहता है।
  • जायरोस्कोप (Gyroscope) एक सेंसर होता है जो फोन की स्थिति देख कर व्यक्ति की पोजीशन और व्यक्ति का फोन कितनी डिग्री पर झुका है ये सब जान लेता है।
  • इससे ऑगमेंटेड रियलिटी को मोशन ट्रैकिंग में सहायता मिलती है।


(II) लाइट एस्टिमेशन (Light Estimation)-

  • डिवाइस का सेंसर आस पास की मौजूद लाइट को माप लेता है।

  • इससे वो ऑगमेंटेड रियलिटी के आकारों की परछाई भी बना लेता है।
  • इससे ऑगमेंटेड रियलिटी के किरदार असली जैसे ही लगते हैं।


(III) फ्लैट सरफेस (Flat Surface)-

  • वातावरण में फ्लैट सरफेस ढूंढने के बाद ही ऑगमेंटेड रियलिटी अपने काम कर पाती है इसको फ्लैट सरफेस की जरुरत होती है ताकि वह अपना मॉडल स्थापित कर पाए और व्यक्ति के साथ इंटरेक्शन कर पाए।


ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग (Uses of Augmented Reality)-

  • 1. शिक्षा (Education)
  • 2. डिजिटल गेमिंग (Digital Gaming)
  • 3. सैन्य प्रशिक्षण (Military Training)
  • 4. इंजीनियरिंग डिजाइन (Engineering Design)
  • 5. शॉपिंग (Shopping)
  • 6. चिकित्सा (Medical)


1. शिक्षा (Education)-

  • प्रोजेक्टर (Projectors), स्मार्ट क्लासेज (Smart Classes) के दौर में ऑगमेंटेड रियलिटी शिक्षा को और आसान बना देगी।


2. डिजिटल गेमिंग (Digital Gaming)-

  • ऑगमेंटेड रियलिटी की मदद से वीडियो गेम्स बिलकुल वास्तविक से प्रतीत होते हैं।

  • डिजिटल गेमिंग का उदाहरण- Pokemon Go Game


3. सैन्य प्रशिक्षण (Military Training)-

  • युद्ध अभ्यास में ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग किया जाता है।
  • सेना को एक वर्चुअल युद्ध का मैदान दिखा कर वहा की हर एक चीज से वाकिफ करवा दिया जाता है।
  • ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग नए सैनिकों के प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन के लिए किया जाता है।


4. इंजीनियरिंग डिजाइन (Engineering Design)-

  • इंजीनियरिंग डिजाइन में ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग मॉडल के रूप में किया जाता है।
  • ऑगमेंटेड रियलिटी की सहायता से पहले से ही पता चल जाता है की प्रोजेक्ट बनने के बाद कैसा दिखाई देगा। जैसे कोई भी सोसाइटी या कॉलोनी बसानी हो
  • ऑगमेंटेड रियलीटी की मदद से हर एक चीज की प्लानिंग की जा सकती है।


5. शॉपिंग (Shopping)-

  • ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग प्रोडक्ट को अच्छी तरह समझाने के लिए किया जाता है।

  • ऑगमेंटेड रियलिटी की सहायता से प्रोडक्ट को अच्छी तरह दर्शाया जा सकता है और उसके उपयोग बताये जा सकते हैं।


6. चिकित्सा (Medical)-

  • चिकित्सा के क्षेत्र में ऑगमेंटेड रियलिटी का उपयोग नए डॉक्टर्स के प्रशिक्षण के लिए किया जाता है।
  • ऑगमेंटेड रियलिटी से मेडिकल छात्रों को इलाज की विधियां समझायी जाती है।
  • ऑगमेंटेड रियलिटी से बिना किसी मुर्दा शरीर का इस्तेमाल किये बिना ही उपचार के तरीकों से छात्रों को परिचित कराया जाता है।


वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में अंतर (Difference Between Augmented Reality and Virtual Reality)-

  • वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी दोनों ही वर्चुअल होते हैं।
  • वर्चुअल का अर्थ होता है- आभासी या अहसास होना।
  • 1. वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी तकनीक है जो वर्चुअल इमेज, वर्चुअल साउंड और दूसरी कई वर्चुअली चीजें दिखाने के लिए काम आती है। वही ऑगमेंटेड रियलिटी में व्यक्ति के आसपास के वातावरण से मेल खाता हुआ एक कम्प्यूटर जनित वातावरण तैयार किया जाता है।
  • 2. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव लेने के लिए दृष्टि और ध्वनि का प्रयोग किया जाता है वहीं ऑगमेंटेड रियलिटी व्यक्ति के आस-पास के वातावरण से इंटरैक्ट कर सकती है।
  • 3. अर्चुअल रियलिटी के लिए एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट (VR headset) की आवश्यकता होती है। वहीं ऑगमेंटेड रियलिटी के लिए सिर्फ व्यक्ति को अपने स्मार्ट फोन की जरूरत होती है।

Post a Comment

0 Comments