कृत्रिम बुद्धिमत्ता(Artificial Intelligence)-
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता शब्द सन् 1956 में MIT के जॉन मैकार्थी (John McCarthy) के द्वारा दिया गया था।
- MIT का पूरा नाम अंगरेजी में = Massachusetts Institute of Technology
- MIT का पूरा नाम हिन्दी में = मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
- जॉन मैकार्थी अमेरिका के रहने वाले कम्प्यूटर विज्ञान (Computer Science) और संज्ञानात्मक विज्ञान (Cognitive Science) के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे।
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता कम्प्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो कम्प्यूटर या मशीनों में मानव तुल्य बुद्धिमत्ता विकसित करने से संबंधित है।
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है- बनावटी या कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीनों के द्वारा मानवीय बुद्धिमत्ता प्रक्रियाओं का अनुकरण है जैसे कि-
- सीखना (Learning)- (बिग डेटा, सूचनाएं)
- विश्लेषण (Analysis) और तर्कशीलता (Reasoning)- (विकल्प या समाधान, निर्णय)
- आत्म-सुधार (Self-Correction)- (फीडबैक + सीखना)
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता मशीनों को संज्ञानात्मक कार्य (Cognitive Tasks) करने में सक्षम बनाता है। जैसे-
- सोचना (Thinking)
- बोध या समझना (Perceiving)
- सीखना (Learning)
- समस्या समाधान (Problem Solving)
- निर्णयन (Decision Making)
कृत्रिम बुद्धिमत्ता के वास्तविक जीवन के उदाहरण (Real Life Examples of Artificial Intelligence)-
- वर्चुअल असिस्टेंट (Virtual Assistants)- जैसे- सिरी (Siri), एलेक्सा (Alexa)
- चेहरे की पहचान (Facial Recognition)
- स्पैम डिटेक्टर (Spam Detectors)
- चैटबोट (Chatbot)
- सैल्फ ड्राइविंग कार (Self Driving Cars)
- सटीक अनुवाद वाले सॉफ्टवेयर (Accurate Translating Softwares)
- गेमिंग (Gaming)
महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)-