रोबोटिक्स (Robotics)-
- रोबोट के प्रकार (Types of Robots)-
- 1. उद्देश्य के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Purpose)
- 2. संरचना के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Structure)
- 3. बुद्धि के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Intelligence)
- 4. स्वचालन के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Automation)
- 5. गतिशीलता के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Mobility)
- 6. आकार के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Size)
- 7. प्रोग्रामिंग के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Programming)
1. उद्देश्य के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Purpose)-
- उद्देश्य के आधार पर रोबोट 5 प्रकार का होता है। जैसे-
- (I) औद्योगिक रोबोट (Industrial Robots)
- (II) घरेलू रोबोट (Domestic Robots)
- (III) सैन्य रोबोट (Military Robots)
- (IV) मेडिकल रोबोट (Medical Robots)
- (V) अनुसंधान रोबोट (Research Robots)
(I) औद्योगिक रोबोट (Industrial Robots)-
- ऐसे रोबोट जिनका उपयोग औद्योगिक कार्यों में किया जाता है औद्योगिक रोबोट कहलाते हैं। जैसे- विनिर्माण (Manufacturing), लॉजिस्टिक्स आदि में
(II) घरेलू रोबोट (Domestic Robots)-
- ऐसे रोबोट जिनका उपयोग घरेलू कार्यों में किया जाता है घरेलू रोबोट कहलाते हैं।
(III) सैन्य रोबोट (Military Robots)-
- ऐसे रोबोट जिनका उपयोग सैन्य कार्यों में किया जाता है सैन्य रोबोट कहलाते हैं। जैसे- सैनिक, ड्रोन, बम डिफ्यूजर
(IV) मेडिकल रोबोट (Medical Robots)-
- ऐसे रोबोट जिनका उपयोग मेडिकल कार्यों में किया जाता है मेडिकल रोबोट कहलाते हैं।
(V) अनुसंधान रोबोट (Research Robots)-
- ऐसे रोबोट जिनका उपयोग अनुसंधान के लिए किया जाता है अनुसंधान रोबोट कहलाते हैं। जैसे- प्रयोगशाला, अंतरिक्ष, समुद्री आदि अनुसंधानों के लिए
2. संरचना के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Structure)-
- संरचना के आधार पर रोबोट 3 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) मानव सदृश रोबोट या ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robots)
- (II) यांत्रिक रोबोट (Mechanical Robots)
- (III) डिजिटल रोबोट (Digital Robots)
3. बुद्धि के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Intelligence)-
- बुद्धि के आधार पर रोबोट 2 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) स्वायत रोबोट (Autonomous Robots)
- (II) आंशिक रूप से नियंत्रित रोबोट (Partially Controlled Robots)
4. स्वचालन के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Automation)-
- स्वचालन के आधार पर रोबोट 2 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) स्वचालित रोबोट (Automatic Robots)
- (II) अर्ध स्वचालित रोबोट (Semi Automatic Robots)
5. गतिशीलता के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Mobility)-
- गतिशीलता के आधार पर रोबोट 2 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) गतिशील रोबोट या चलायमान रोबोट (Mobile Robots)- जलीय, वायु, स्थलीय (पहिया, पैर)
- (II) स्थिर रोबोट (Stationary Robots)
6. आकार के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Size)-
- आकार के आधार पर रोबोट 3 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) मैक्रो रोबोट (Macro Robots)
- (II) माइक्रो रोबोट (Micro Robots)
- (III) नैनो रोबोट (Nano Robots)
7. प्रोग्रामिंग के आधार पर रोबोट के प्रकार (Types of Robots on The Basis of Programming)-
- प्रोग्रामिंग के आधार पर रोबोट 3 प्रकार के होते हैं। जैसे-
- (I) सरल स्तर रोबोट (Simple Level Robots)
- (II) मध्य स्तर रोबोट (Middle Level Robots)
- (III) जटिल स्तर रोबोट (Complex Level Robots)
(I) सरल स्तर रोबोट (Simple Level Robots)-
- ऐसी स्वचालित मशीन जो मानव क्षमता का विस्तार करती है। सरल स्तर के रोबोट कहलाते हैं। जैसे- वॉशिंग मशीन
(II) मध्य स्तर रोबोट (Middle Level Robots)-
- ऐसे रोबोट जो प्रोग्राम्ड होते हैं लेकिन रीप्रोग्राम नहीं किए जा सकते हैं मध्य स्तर के रोबोट कहलाते हैं।
- मध्य स्तर के रोबोट अनेक कार्य कर सकते हैं।
- मध्य स्तर के रोबोट जैसे- पूर्णतः स्वचालित वाशिंग मशीन
(III) जटिल स्तर रोबोट (Complex Level Robots)-
- ऐसे रोबोट जो प्रोग्राम्ड होते हैं और रीप्रोग्राम भी किये जा सकते हैं उन रोबोटों को जटिल स्तर के रोबोट कहा जाता है। जैसे- लैपटॉप या कम्प्यूटर