रोबोटिक्स (Robotics)-
- भारत में रोबोटिक्स (Robotics in India)
- भारत में रोबोटिक्स और औद्योगिक स्वचालन (Robotics and Industrial Automation in India)
- रोबोटिक्स के क्षेत्र में कार्यरत्त संस्थान (Institution Working in Field of Robotics)
भारत में रोबोटिक्स और औद्योगिक स्वचालन (Robotics and Industrial Automation in India)-
- औद्योगिक रोबोटिक्स को अपनाने का प्राथमिक उद्देश्य विनिर्माण इकाइयों में स्वाचलन या ऑटोमेशन को प्राप्त करना है।
- जापान और जर्मनी जैसे कुछ देशों में औद्योगिक रोबोटिक्स को अपनाने के चलते लगभग 90% उत्पादन स्वचालित प्रक्रिया से होता है। जबकि भारत में स्वचालन का स्तर तुलनात्मक रूप से कम है। इसके कारण निम्नलिखित है।-
- 1. भारत में जनसांख्यिकीय अंतर (>50% जनसंख्या 60-65 वर्ष के बीच Vs >50% जनसंख्या 25-50 वर्ष के बीच) अर्थात् जापान और जर्मनी जैसे देशों में 50 % से ज्यादा जनसंख्या 60 से 65 वर्ष के बीच है। जबकि भारत में 50% से ज्यादा जनसंख्या 25 से 50 वर्ष की आयु के बीच है।
- 2. महंगा श्रम Vs सस्ता श्रम
- 3. भारत में भारी निवेश का अभाव है।
- 4. भारत में अधिकांश मशीनरी आयात की जाती है।
- 5. भारत में कुशल तकनीशियनों और ऑपरेटरों की कमी है।
- भारतीय रणनीति ऐसी स्वचालन प्रक्रिया को प्राप्त करना है जहाँ औद्योगिक रोबोट मानव के साथ-साथ काम करते हो। जैसे- भारत में जून 2015 तक सभी बड़े ऑटोमोबाइल संयंत्रों में औसतन 30-40% कार्य स्वचालन प्रक्रिया से किये जा रहे थे।
भारत में रोबोटिक्स के क्षेत्र में कार्यरत संस्थान (Institution Working in Field of Robotics in India)-
- 1. AICRA
- 2. CAIR
- 3. IIT बॉम्बे (IIT Bombay) या IIT मुंबई (IIT Mumbai)
- 4. IIT दिल्ली (IIT Delhi)
- 5. IIT कानपुर (IIT Kanpur)
- 6. IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur)
- 7. IISc बेंगलुरु (IISC Bangalore)
- 8. IIIT हैदराबाद (IIIT Hyderabad)
1. AICRA-
- AICRA का पूरा नाम अंग्रेजी में = All India Council For Robotics and Automation
- AICRA का पूरा नाम हिन्दी में = ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (भारत में रोबोटिक्स और ऑटोमेशन)
2. CAIR-
- CAIR = Centre For Artificial Intelligence and Robotics
- CAIR = कृत्रिम ज्ञान तथा रोबोटिकी केंद्र (सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स)
3. IIT बॉम्बे (IIT Bombay) या IIT मुंबई (IIT Mumbai)-
- IIT Bombay का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Institute of Technology Bombay
- IIT Bombay का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग बॉम्बे)
4. IIT दिल्ली (IIT Delhi)-
- IIT Delhi का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Institute of Technology Delhi
- IIT Delhi का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग दिल्ली)
5. IIT कानपुर (IIT Kanpur)-
- IIT Kanpur का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Institute of Technology Kanpur
- IIT Kanpur का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कानपुर)
6. IIT खड़गपुर (IIT Kharagpur)-
- IIT Kharagpur का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Institute of Technology Kharagpur
- IIT Kharagpur का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग खड़गपुर)
7. IISc बेंगलुरु (IISc Bangalore)-
- IISc Bangalore का पूरा नाम अंग्रेजी में = Indian Institute of Science Bangalore
- IISc Bangalore का पूरा नाम हिन्दी में = भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु)
8. IIIT हैदराबाद (IIIT Hyderabad)-
- IIIT Hyderabad = International Institute of Information Technology Hyderabad
- IIIT Hyderabad = अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद)