अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का संगठनात्मक ढांचा (Organisational Structure of Space Technology)

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का संगठनात्मक ढांचा (Organisational Structure of Space Technology)-

  • 1. प्रधानमंत्री (Prime Minister)
  • 2. अंतरिक्ष विभाग (Department of Space)

  • 3. अंतरिक्ष आयोग (Space Commission)

  • प्रधानमंत्री- भारत में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का संगठनात्मक ढांचा प्रधानमंत्री के अधीन कार्यरत रहता है। अर्थात् अंतरिक्ष विभाग प्रधानमंत्री के अधीन कार्य करता है।
  • अंतरिक्ष विभाग के लिए योजना बनाने का कार्य अंतरिक्ष आयोग करता है।


अंतरिक्ष विभाग (Department of Space)-

  • अंतरिक्ष विभाग को तीन भागों में विभाजित किया गया है। जैसे-
  • 1. स्वायत्त निकाय (Autonomous Bodies)
  • 3. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking- PSU)


1. स्वायत्त निकाय (Autonomous Bodies)-

  • (I) PRL
  • (II) NARL
  • (III) NESAC
  • (IV) SCL
  • (V) IIST


2. इसरो (ISRO)


3. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Undertaking- PSU)-

  • (I) Antrix Corporation

  • (II) NSIL


अंतरिक्ष विभाग के अधीन कार्यरत संस्थान (Institutions Functioning Under Department of Space)-

  • (I) PRL
  • (II) NARL
  • (III) NESAC
  • (IV) SCL
  • (V) IIST
  • (VI) इसरो (ISRO)
  • (VII) Antrix Corporation
  • (VIII) NSIL


(I) PRL-

  • भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) अहमदाबाद (भारत) के नवरंगपुरा नामक स्थान पर स्थित है।
  • PRL = Physical Research Laboratory
  • RPL = भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला
  • अहमदाबाद की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) के अधीन दो वेधशाला कार्यरत है। जैसे-
  • (अ) सौर वेधशाला (Solar Observatory)- फतेह सागर झील, उदयपुर जिला, राजस्थान
  • (ब) अवरक्त वेधशाला (Infrared Observatory)- माउंट आबू, सिरोही जिला, राजस्थान


(II) NARL-

  • NARL = National Atmospheric Research Laboratory
  • NARL = राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला
  • राष्ट्रीय वायुमंडलीय अनुसंधान प्रयोगशाला आंध्रप्रदेश राज्य के चित्तूर जिले के गडंकी (तिरुपति) नामक स्थान पर स्थित है।


(III) NESAC-

  • NESAC = North-Eastern Space Applications Centre
  • NESAC = उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र
  • उत्तर-पूर्वी अंतरिक्ष अनप्रयोग केंद्र भारत के मेघालय राज्य की राजधानी शिलांग (उमियम) में स्थित है।


(IV) SCL-

  • SCL = Semi-Conductor Laboratory
  • SCL = सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला या अर्धचालक प्रयोगशाला
  • सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला भारत के केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में स्थित है।


(V) IIST-

  • IIST = Indian Institute of Space Science and Technology
  • IIST = भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
  • भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भारत के केरल राज्य के तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित है।


(VI) इसरो (ISRO)-

  • ISRO = Indian Space Research Organisation
  • ISRO = भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में स्थित है।


(VII) एंट्रिक्स कॉरपोरेशन (Antrix Corporation)-

  • एंट्रिक्स कॉरपोरेशन ISRO की माक्रेटिंग और वाणिज्यिक शाखा है।

  • एंट्रिक्स कॉरपोरेशन विदेशी ग्राहकों से संबंधित है।

  • एंट्रिक्स कॉरपोरेशन बेंगलुरु (कर्नाटक) में स्थित है।


(VIII) NSIL-

  • NSIL = New Space India Limited

  • NSIL = न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड
  • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलूरु में स्थित है।
  • ISRO की नव निर्मित वाणिज्यिक शाखा 'न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड' तकनीकी हस्तांतरण के माध्यम से भारत में निजी क्षेत्र के साथ SSLV और PSLV का बड़े पैमाने पर उत्पादन व निर्माण करेगी।
  • न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का कार्य घरेलू उद्योगों के साथ व्यावसायिक भागीदारी और उनका क्षमता निर्माण करना है।

Post a Comment

0 Comments