राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (National E-Governance Plan)

सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)-

  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (National E-Governance Plan)


राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (National E-Governance Plan)-

  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Electronics and Information Technology) तथा प्रशासनिक सुधार व लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reform and Public Grievances) के द्वारा शुरू की गई है।
  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना का उद्देश्य सरकारी व्यय में कमी आए तथा कॉमन सर्विस सेंटर्स के माध्यम से सरकार प्रदत्त सेवाओं की नागरिकों तक पहुँच सुनिश्चित हो।
  • राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना मई 2006 में 27 मिशन मोड परियोजनाओं व 10 तत्वों के साथ शुरू की गई है।
  • वर्तमान में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत 44 मिशन मोड परियोजनाएं (Mission Mode Projects- MMP) चल रही है। जैसे-
  • (अ) केंद्र सरकार के अधीन मिशन मोड परियोजनाएं (Central Government Mission Mode Projects)- 15 MMP
  • (ब) राज्य सरकार के अधीन मिशन मोड परियोजनाएं (State Government Mission Mode Projects)- 17 MMP
  • (स) एकीकृत मिशन मोड परियोजनाएं (Integrated Mission Mode Projects)- 12 MMP


(अ) केंद्र सरकार के अधीन मिशन मोड परियोजनाएं (Central Government Mission Mode Projects)-

  • वर्तमान में ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत 15 मिशन मोड परियोजनाएं केंद्र सरकार के अधीन चल रही है।
  • केंद्र सरकार की मिशन मोड परियोजनाएं जैसे- ई-ऑफिस, UID, बैंकिंग, बीमा, पेंशन, डाक सेवाएं
  • वर्तमान में केंद्र सरकार के अधीन तथा ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत चल रही 15 मिशन मोड परियोजनाएं निम्नलिखित है।-
  • 1. Banking (2011)
  • 2. Insurance (2011)
  • 3. Income Tax (2011)
  • 4. Central Excise (2011)
  • 5. MCA 21 (2011)
  • 6. Pensions (2011)
  • 7. Passport (2011)
  • 8. National ID/ UID (2011)
  • 9. Immigration/ Visa (2011)
  • 10. E-Office
  • 11. Posts
  • 12. Central Armed Paramilitary Forces
  • 13. E- Bhasha
  • 14. NMEICT (2015)
  • 15. E-Sansad (2015)


(ब) राज्य सरकार के अधीन मिशन मोड परियोजनाएं (State Government Mission Mode Projects)-

  • वर्तमान में ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत 17 मिशन मोड परियोजनाएं राज्य सरकार के अधीन चल रही है।
  • राज्य सरकार की मिशन मोड परियाजनाएं जैसे- ई-जिला, ई-पंचायत, नगरीय निकायों में ई-गवर्नेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य, भूमि अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण, अपराध व अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (CCTNS)
  • वर्तमान में राज्य सरकार के अधीन तथा ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत चल रही 17 मिशन मोड परियोजनाएं निम्नलिखित है।
  • 1. Transport (2011)
  • 2. NLRMP/ Land Rec.
  • 3. E-District
  • 4. Commercial Taxes
  • 5. Treasuries
  • 6. Municipalities
  • 7. Agriculture
  • 8. PDS
  • 9. Employment Exchange
  • 10. Education
  • 11. Health
  • 12. E-Panchayat
  • 13. CCTNS
  • 14. Agriculture 2.0 (2015)
  • 15. E-Vidhaan (2015)
  • 16. Rural Development (2015)
  • 17. Women and Child Dev. (2015)


(स) एकीकृत मिशन मोड परियोजनाएं (Integrated Mission Mode Projects)-

  • वर्तमान में ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत 12 मिशन मोड परियोजनाएं एकीकृत चल रही है। अर्थात् राज्य तथा केंद्र दोनों के अधीन चल रही है।
  • एकीकृत मिशन मोड परियोजनाएं जैसे- ई-न्यायालय, ई-बिज, ई-प्रोक्योरमेंट
  • वर्तमान में ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत चल रही 12 एकीकृत मिशन मोड परियोजनाएं निम्नलिखित है।
  • 1. India Portal (2011)
  • 2. NSDG (2011)
  • 3. CSC (2011)
  • 4. Financial Inclusion (2011)
  • 5. E-Trade (2011)
  • 6. E-Courts
  • 7. E-Procurement
  • 8. E-Biz
  • 9. NGIS
  • 10. Road and Highway Information System (2015)
  • 11. Social Benefits (2015)
  • 12. Urban Governance (2015)

Post a Comment

0 Comments