अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन (International Space Missions)

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Technology)-

  • अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष मिशन (International Space Missions)-
  • 1. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station- ISS)
  • 2. इंडियन स्पेस स्टेशन (Indian Space Station)
  • 3. तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन (Tiangong Space Station)
  • 4. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope- JWST)
  • 5. इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope)
  • 6. ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite- TESS)
  • 7. स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project)
  • 8. आर्टेमिस मिशन (Artemis Mission)


1. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station- ISS)-

  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना है जिसमें 5 स्पेस एजेंसी शामिल है। जैसे-
  • (I) अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA)
  • (II) रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कॉसमॉस (ROSCOSMOS)
  • (III) जापान की अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA)
  • (IV) यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA)
  • (V) कैनेडियन स्पेस एजेंसी (CSA)
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मानव को अंतरिक्ष में निवास की सुविधा उपलब्ध करवाता है। जैसे- प्रयोगशाला (Laboratory), वेधशाला (Observatory) एवं सपोर्ट स्टेशन (Support Station) के रूप में
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन सन् 1998 में प्रक्षेपित किया गया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन लगभग 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का परिक्रमण काल 92 मिनट है।
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन प्रतिदिन पृथ्वी के 15-16 चक्कर लगाता है।
  • सन् 2000 से ही मानव अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर निवास कर रहा है।
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को पृथ्वी से देखा जा सकता है।
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के दो भाग है। जैसे-
  • (I) यूनाइटेड स्टेट्स ऑर्बिटल सेगमेंट (United States Orbital Segment)
  • (II) रशियन ऑर्बिटल सेगमेंट (Russian Orbital Segment)


2. इंडियन स्पेस स्टेशन (Indian Space Station)-

  • इंडियन स्पेश स्टेशन निम्न भू कक्षा (Low Earth Orbit- LEO) में 400 किलोमीटर पर प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • इंडियन स्पेस स्टेशन का भार 20 टन होगा।
  • इंडियन स्पेस स्टेशन का उपयोग अंतरिक्ष अनुसंधान (Space Exploration & Research) में किया जाएगा।
  • इंडियन स्पेस स्टेशन को प्रक्षेपित करने की संभावित वर्ष 2030 है।


3. तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन (Tiangong Space Station)-

  • तियांगोंग एक चाइनीज स्पेस स्टेशन है।
  • तियांगोंग का अर्थ है- स्वर्ग का महल
  • तियांगोंग-1 अंतरिक्ष स्टेशन को 15 सितम्बर 2016 में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था।
  • चीन के दो अंतरिक्ष स्टेशन है जैसे तियांगोंग-1, तियांगोंग-2


4. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope- JWST)-

  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप, हब्बल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope- HST) का सक्सेसर है। अर्थात् जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को हब्बल टेलीस्कोप के स्थान पर अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया है। या परिवर्तित किया गया है।
  • HST = Hubble Space Telescope
  • HST = हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी
  • हबल स्पेस टेलीस्कॉप का नाम खगोलशास्त्री एडविन हबल के नाम पर रखा गया है।
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को दिसम्बर 2021 में अंतरिक्ष में L2 बिन्दु पर प्रक्षेपित किया गया है।
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अंतरिक्ष में प्रक्षेपित विश्व की सबसे बड़ी दूरबीन या दूरदर्शी है।
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को नासा के द्वारा प्रक्षेपित किया गया है।


5. इवेंट होराइजन टेलीस्कोप (Event Horizon Telescope)-

  • इवेंट होराइजन (Event Horizon)- ब्लैक होल के परितः वह क्षेत्र जिसके गुरुत्वाकर्षण से कोई भी वस्तु प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकती है।
  • इवेंट होराइजन टेलीस्कोप नासा के द्वारा सन् 2006 में स्थापित एक अंतरिक्ष दूरदर्शी (Space Telescope) है।
  • इवेंट होराइजन टेलीस्कोप की सहायता से ब्लैक होल (Black Hole) व इवेंट होराइजन का अध्ययन किया जाएगा।
  • इवेंट होराइजन टेलीस्कोप के द्वारा पहली बार किसी ब्लैक होल की तस्वीर ली गई।


6. ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (Transiting Exoplanet Survey Satellite- TESS)-

  • ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट को नासा के द्वारा सन् 2018 में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था।

  • ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइ का उद्देश्य एक्सोप्लेनेट (Exoplanet) की खोज करना है।


7. स्टारलिंक प्रोजेक्ट (Starlink Project)-

  • स्टारलिंक कम लागत पर विश्वसनीय, अंतरिक्ष आधारित इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स (SpaceX) की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है।
  • स्टारलिंक प्रोजेक्ट के तहत कुल 42000 उपग्रहों को निम्न भू कक्षा (Low Earth Orbit- LEO) में 550 किलोमीटर की ऊँचाई में प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • स्टारलिंक प्रोजेक्ट को दो चरणों में विभाजित किया गया है। जैसे-
  • (I) स्टारलिंक प्रोजेक्ट का पहला चरण- पहले चरण में 12000 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाएगा।
  • (II) स्टारलिंक प्रोजेक्ट का दूसरा चरण- दूसरे चरण में 30000 उपग्रहों को प्रक्षेपित किया जाएगा।


स्टारलिंक प्रोजेक्ट के लाभ (Benefits of Starlink Project)-

  • 1. इंटरनेट सेवा में कम विलंबता या लेटेंसी (Latency) (विलंबता = उपभोगकर्ता और सर्वर के बीच समय अंतराल)
  • 2. दूरस्थ क्षेत्र में इंटरनेट की विस्तृत पहुँच होगी।
  • 3. कम लागत वाली इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।
  • 4. इंटरनेट सेवा विश्व स्तर पर प्रदान की जा सकती है।


स्टारलिंक प्रोजेक्ट की चिंताएं (Concerns of Starlink Project)-

  • 1. अंतरिक्ष मलबा या कचरा बढ़ेगा।
  • 2. अन्य उपग्रहों और अंतरिक्ष अभियानों के साथ टकराव का खतरा बना रहेगा।
  • 3. अंतरिक्ष अध्ययन में कठिनाई आयेगी।
  • 4. सैटेलाइ का कवरेज क्षेत्र कम हो जाएगा। (प्रति सैटेलाइट जो क्षेत्र कवरेज किया जाएगा वो कम हो जाएगा।)


8. आर्टेमिस मिशन (Artemis Mission)-

  • आर्टेमिस मिशन नासा के द्वारा चलाया जा रहा मिशन है।
  • आर्टेमिस मिशन चंद्रमा के लिए मानव मिशन की श्रृंखला है।
  • आर्टेमिस मिशन का अपेक्षित प्रक्षेपण वर्ष 2024 है।
  • आर्टेमिस मिशन में महिला अंतरिक्ष यात्री व गैर श्वेत व्यक्ति भी चंद्रमा पर भेजे जाएंगे।
  • आर्टेमिस मिशन में 11 सदस्य देश शामिल है। जैसे-
  • (I) अमेरिका (America)
  • (II) ब्रिटेन (Britain)
  • (III) कनाडा (Canada)
  • (IV) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
  • (V) न्यूजीलैंड (New Zealand)
  • (VI) जापान (Japan)
  • (VII) दक्षिणी कोरिया (South Korea)
  • (VIII) यूक्रेन (Ukraine)
  • (IX) लक्सेम्बर्ग (Luxembourg)
  • (X) इटली (Italy)
  • (XI) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates- UAE)


अंतरिक्ष एजेंसियों का पूरा नाम-

  • ISRO = Indian Space Research Organisation
  • ISRO = भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था
  • NASA = National Aeronautics and Space Administration
  • NASA = नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • JAXA = Japan Aerospace Exploration Agency
  • JAXA = जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी
  • ESA = European Space Agency
  • ESA = यूरोपीय स्पेस एजेंसी
  • CSA = Canadian Space Agency

  • CSA = कैनेडियन स्पेस एजेंसी

Post a Comment

0 Comments