सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology)

सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology- IT)-

  • सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक युक्तियों का प्रयोग करते हुए सूचनाओं का एकत्रीकरण, भण्डारण, प्रसस्करण, प्रसार व उपयोग किया जाता है। अर्थात् ऐसी विशेष तकनीक जिसके माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है उसे ही सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं।


सूचना प्रौद्योगिकी के मौलिक घटक (Fundamental Ingredient of Information Technology)-

  • सूचना प्रौद्योगिकी के मौलिक घटक निम्नलिखित है।-
  • 1. कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
  • 2. संचार प्रक्रिया (Communication Process)
  • 3. ई-मेल (E-Mail)


1. कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)-

  • सूचनाओं का अन्य संसाधनों के परस्पर आदान-प्रदान करने या साझेदारी करने के लिए दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों का परस्पर जुड़ना ही कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है।

  • कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से सूचनाए एवं संसाधन एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक समान रूप से पहुंचते हैं।


नेटवर्क के प्रकार (Types of Network)-

  • सामान्यतः नेटवर्क 3 प्रकार के होते हैं। जैसे-
  • (I) लोकल एरिया नेटवर्क या लैन (Local Area Network- LAN)
  • (II) मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क या मैन (Metropolitan Area Network- MAN)
  • (III) वाइड एरिया नेटवर्क या वैन (Wide Area Network- WAN)


(I) लोकल एरिया नेटवर्क या लैन (Local Area Network- LAN)-

  • लोकल एरिया नेटवर्क केवल एक भवन, कार्यालय या एक कमरे तक ही सीमित होते हैं।
  • लोकल एरिया नेटवर्क के अंतर्गत कई कम्प्यूटर आपस में जुड़े रहते हैं।
  • लोकल एरिया नेटवर्क में कम्प्यूटरों के जुड़ने का भौगोलिक क्षेत्र 1 या 2 किलोमीटर से अधिक नहीं होता है।


(II) मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क या मैन (Metropolitan Area Network- MAN)-

  • मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क एक या एक से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कों से जुड़कर बना होता है।
  • मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है।
  • मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की गति अत्यधिक तीव्र होती है लेकिन लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में धीमी होती है।


(III) वाइड एरिया नेटवर्क या वैन (Wide Area Network- WAN)-

  • वाइड एरिया नेटवर्क मंडलीय, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय एवं प्रोदेशिक स्तर पर जुड़े होते हैं।
  • वाइड एरिया नेटवर्क में कम्प्यूटर टर्मिनलों को उपग्रह के द्वारा आपस में जोड़ा जाता है।
  • वाइड एरिया नेटवर्क की गति लोकल एरिया नेटवर्क तथा मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क की तुलना में धीमी होती है।


2. संचार प्रक्रिया (Communication Process)-

  • दो समान या विभिन्न उपक्रणों के मध्य डाटा तथा सूचनाओं के आदान प्रदान को ही डाटा संचार कहते हैं। तथा इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को संचार प्रक्रिया कहते हैं।
  • संचार प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित माध्यमों की आवश्यकता होती है।
  • (I) संदेश
  • (II) प्राप्तकर्ता
  • (III) प्रेषक
  • (IV) माध्यम
  • (V) प्रोटोकॉल


3. ई-मेल (E-Mail)-

  • ई मेल सूचना प्रौद्योगिकी की एक ऐसी इकाई है जिसके माध्यम से दूरभाष तथा टेलीग्राम, फैक्स तथा पोस्टकार्ड आदि पारंपरिक संचार सेवाओं को आसानी से केवल कुछ ही सेकेंडों में भेजा जा जा सकता है।
  • ई-मेल की शुरुआत विश्व में सबसे पहले हॉटमेल (Hotmail) नामक कंपनी ने की थी।
  • वर्तमान में हॉटमेल विश्व की सबसे बड़ी ई-मेल इंटरनेट कंपनी है।


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)-

Post a Comment

0 Comments