महत्वपूर्ण नैनो पदार्थ (Important Nano Materials)

महत्वपूर्ण नैनो पदार्थ (Important Nano Materials)-

  • 1. ग्रेफीन (Graphene)
  • 2. कार्बन नैनो ट्यूब (Carbon Nano Tube- CNT)
  • 3. बकमिन्स्टर फुलरीन (Buckminster Fullerene)
  • 4. क्वांटम डॉट्स (Quantum Dots)


1. ग्रेफीन (Graphene)-

  • ग्रेफीन कार्बन का क्रिस्टलीय अपररूप है।
  • ग्रेफीन की संरचना षट्कोणीय वलयनुमा होती है।
  • ग्रेफीन की संरचना 2D होती है।
  • ग्रेफीन मजबूत तथा लोचशील होता है।
  • ग्रेफीन मुक्त इलेक्ट्रॉन के कारण ताप विद्युत दोनों का सुचालक होता है।
  • ग्रेफीन का उपयोग-
  • (I) सोलर सेल में
  • (II) माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में
  • (III) फोल्डेबल डिस्प्ले में
  • (IV) केवलार में


2. कार्बन नैनो ट्यूब (Carbon Nano Tube- CNT)-

  • कार्बन के क्रिस्टलीय अपररूप ग्रेफीन की एकल परत से निर्मित बेलनाकार संरचना जिसका व्यास नैनो मीटर पैमाने का होता है। कार्बन नैनो ट्यूब कहलाती है।
  • कार्बन नैनो ट्यूब अत्यधिक मजबूत होने के साथ-साथ पर्याप्त लोचशीलता का गुण भी रखती है।
  • कार्बन नैनो ट्यूब में लम्बाई तथा व्यास का अनुपात अति उच्च होता है। जैसे- 13,20,00,000 : 1
  • कार्बन नैनो ट्यूब का उपयोग-
  • (I) बहुलको में
  • (II) फ्लैट स्क्रीन डिस्प्ले में
  • (III) नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स में
  • (IV) भूकंपरोधी मकानों में


3. बकमिन्स्टर फुलरीन (Buckminster Fullerene)-

  • कार्बन के क्रिस्टलीय अपररूप फुलरीन का सबसे सामान्य रूप ही बकमिन्स्टर फुलरीन होता है।
  • बकमिन्स्टर फुलरीन में कार्बन के 60-70 परमाणु पंचकोणीय या षट्कोणीय पिंजरनुमा फुटबॉल जैसी संरचना में जुड़े होते हैं।
  • बकमिन्स्टर फुलरीन एक कठोर पदार्थ है।
  • बकमिन्स्टर फुलरीन का उपयोग-
  • (I) अतिचालकता में (अति निम्न ताप पर अतिचालक)
  • (II) प्राकृतिक गैसों के शुद्धिकरण में
  • (III) हल्की बैटरी बनाने में


4. क्वांटम डॉट्स (Quantum Dots)-

  • अर्धचालक के कणों का आकार अत्यधिक छोटा कर दिया जाए तो उनमें विशिष्ट प्रकाशिक (ऑप्टिकल) व इलेक्ट्रॉनिक गुण उत्पन्न हो जाते हैं। ये नैनो आकार के कण ही क्वांटम डॉट्स कहलाते हैं।
  • क्वांटम डॉट्स का सर्वप्रथम कृत्रिम संश्लेषण MIT के वैज्ञानिकों के द्वारा सन् 1993 में किया गया था।
  • क्वांटम डॉट्स का उपयोग-
  • (I) सोलर सेल में
  • (II) कैंसर थेरेपी में

Post a Comment

0 Comments