नैनो प्रौद्योगिकी की पीढ़िया (Generation of Nano Technology)

नैनो पदार्थों की पीढ़ियां या नैनो प्रौद्योगिकी की पीढ़ियां (Generation of Nano Technology)-

  • 1. नैनो प्रौद्योगिकी की पहली पीढ़ी (First Generation Nano Technology)
  • 2. नैनो प्रौद्योगिकी की दूसरी पीढ़ी (Second Generation Nano Technology)
  • 3. नैनो प्रौद्योगिकी की तीसरी पीढ़ी (Third Generation Nano Technology)
  • 4. नैनो प्रौद्योगिकी की चौथी पीढ़ी (fourth Generation Nano Technology)


1. नैनो प्रौद्योगिकी की पहली पीढ़ी (First Generation Nano Technology)-

  • नैनो प्रौद्योगिकी की प्रथम पीढ़ी की शुरुआत सन् 2000 में हुई थी।
  • पहली पीढ़ी के नैनो पदार्थों को निष्क्रिय नैनो संरचना (Passive Nano Structures) कहा गया।
  • पहली पीढ़ी के नैनो पदार्थों के उदाहरण- Nano Particles, Composites, Nano Coating, Nano Polymers


2. नैनो प्रौद्योगिकी की दूसरी पीढ़ी (Second Generation Nano Technology)-

  • नैनो प्रौद्योगिकी की दूसरी पीढ़ी की शुरुआत सन् 2005 में हुई थी।
  • दूसरी पीढ़ी के नैनो पदार्थों को सक्रिय नैनो संरचना (Active Nano Structures) कहा गया।
  • दूसरी पीढ़ी के नैनो पदार्थों के उदाहरण- Nano Sensors, Nano Drugs/ Medicines, 3D Transistors


3. नैनो प्रौद्योगिकी की तीसरी पीढ़ी (Third Generation Nano Technology)-

  • नैनो प्रौद्योगिकी की तीसरी पीढ़ी की शुरुआत सन् 2010 में हुई थी।
  • तीसरी पीढ़ी के नैनो पदार्थों को सिस्टम्स ऑफ नैनो सिस्टम्स (Systems of Nano Systems) कहा गया।
  • तीसरी पीढ़ी के नैनो पदार्थों के उदाहरण- Nano Robots, 3D Networking


4. नैनो प्रौद्योगिकी की चौथी पीढ़ी (fourth Generation Nano Technology)-

  • नैनो प्रौद्योगिकी की चौथी पीढ़ी की शुरुआत सन् 2015 में हुई थी।
  • चौथी पीढ़ी के नैनो पदार्थों को आण्विक नैनो सिस्टम (Molecular Nano Systems) कहा गया।
  • चौथी पीढ़ी के नैनो पदार्थों के उदाहरण- Atomic Designs, Molecular Devices

Post a Comment

0 Comments