रोबोटिक्स के लाभ व उससे जुड़ी चिंताएं (Benefits and Concerns Related to Robotics)

रोबोटिक्स (Robotics)- 

  • रोबोटिक्स के लाभ व उससे जुड़ी चिंताएं (Benefits and Concerns Related to Robotics)

  • रोबोटिक्स से जुड़ी चिंताएं (Concerns Related to Robotics)


रोबोटिक्स के लाभ (Benefits of Robotics)-

  • 1. रोबोटिक्स से लागत में कमी (Cost Reduction) आयेगी।
  • 2. उत्पादन में वृद्धि (Increased Production)- तेजी से एवं 24/7 काम कर सकते हैं।
  • 3. गुणवत्ता में वृद्धि (Quality Enhancement)- मनुष्यों की तुलना में अधिक सटीक व दक्ष होते हैं।
  • 4. रोबोट के द्वारा किए गये काम में कम ऋुटियां या गलतियां होती है।
  • 5. रोबोट इंसानों से अधिक भरोसेमंद होते हैं।
  • 6. रोबोट कोई भी किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं करते हैं।
  • 7. रोबोट अपव्यय को कम करेगा।
  • 8. तुच्छ या गंदे माने जाने वाले कार्य रोबोट कर सकते हैं।
  • 9. जोखिम भरा या खतरनाक कार्य रोबोट कर सकते हैं।
  • 10. बोरिंग या नीरस कार्य रोबोट कर सकते हैं।
  • 11. कोबोटिक्स से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
  • 12. बेहतर चिकित्सा सहायता जैसे- सटीकता के साथ सर्जरी, टेली सर्जरी (Tele Surgery)
  • 13. शिक्षा और अधिगम को नए आयाम प्राप्त होंगे।
  • 14. रोबोट के कारण अंतरिक्ष और समुद्री अनुसंधान और बेहतर होगा।
  • 15. रोबोट के कारण मानव जीवन अधिक आरामदायक बनेगा।


रोबोटिक्स से जुड़ी चिंताएं (Concerns Related to Robotics)-

  • 1. रोबोट को अपनाना व संचालित करना महंगा है।
  • 2. रोबोटिक्स से इंसानों की नौकरी पर संकट है।
  • 3. रोबोट को इनस्टॉल करने के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है।
  • 4. रोबोट को निरंतर शक्ति या ऊर्जा की आवश्यकता होती है।
  • 5. कर्मचारियों को पुनर्प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी।
  • 6. रोबोट की क्षमता अपनी प्रोग्रामिंग तक ही सीमित है।
  • 7. रोबोट की टूट-फूट, खराबी व मरम्मत करना बहुत महंगा पड़ता है।

  • 8. रोबोट खराब होने पर शारीरिक नुकसान पहुँचा सकते हैं।
  • 9. रोबोट से साइबर सुरक्षा का खतरा बढ़ेगा।
  • 10. रोबोट से ई-कचरे (E-Waste) की समस्या बढ़ेगी।
  • 11. इंसानों की रोबोट्स पर निर्भरता बढ़ जाएगी।
  • 12. रोबोट से मानवीय क्षमताओं में कमी आने की सम्भावना है।
  • 13. रोबोट मानवीय मेलजोल में कमी ला सकता है।
  • 14. रोबोट से युद्ध और भयावह हो जायेंगें।
  • 15. रोबोट से नए प्रकार के अपराध उभर सकते हैं।
  • 16. रोबोट दुनिया या इंसानों पर कब्जा कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments