रोबोटिक्स (Robotics)-
- रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Applications of Robotics)-
- 1. कृषि के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Applications of Robotics in Agriculture)
- 2. उद्योग के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Applications of Robotics in Industry)
- 3. चिकित्सा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Health and Medical)
- 4. रक्षा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Defence)
- 5. घरेलू क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Domestic)
- 6. शिक्षा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Education)
- 7. अनुसंधान के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Research)
- 8. मनोरंजन के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Entertainment)
1. कृषि के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Applications of Robotics in Agriculture)-
- नर्सरी में पौध रोपण में (Nursery Planting)
- फसल बुवाई में (Crop Seeding)
- फसल की निगरानी और विश्लेषण में (Crop Monitoring and Analysis)
- खाद देने और सिंचाई में (Fertilizing and Irrigation)
- खपरतवार हटाने और कीटनाशक छिड़काव में (Crop Weeding and Spraying)
- पेड़ पौधों की कटाई-छंटाई करने में (Thinning and Pruning)
- स्वचालित ट्रैक्टर में (Autonomous Tractors)
- पशुधन उद्योग (Livestock Industry) में दूध निकालने वाली आटोमेटिक मशीन में
- श्रम की कमी के चलते, बागवानी उद्योग (Horticulture Industry) में फलों को तोड़ने और ढ़ोने के लिए रोबोट्स का उपयोग किया जा सकता है।
2. उद्योग के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Applications of Robotics in Industry)-
- उद्योगों में रोबोट का उपयोग किया जा सकता है। जैसे-
- मशीन टेंडिंग में (Machine Tending)- उद्योगों में काम करते समय मशीन की प्रोसेसिंग और देखरेख के लिए तथा मशीन में कच्चा माल लोड करने व उतारने के लिए रोटोब का उपयोग किया जा सकता है।
- पेंटिंग में (Painting)
- वेल्डिंग में (Welding)
- असेम्बलिंग (Assembling)
- मटेरियल रिमूवल (Material Removal)
- लॉजिस्टिक्स (Logistics)- जैसे सामान लाने व ले जाने में, पैकिंग (Picking), लेबलिंग (Labelling) आदि।
- उत्पाद निरीक्षण व परीक्षण में
- कोलेब्रेटीव रोबोट्स (Collaborative Robots/Cobot)- किसी भी साझा कार्यस्थल में मनुष्यों व अन्य रोबोट्स के साथ अंतर्क्रिया व बातचीत करने के लिए निर्मित रोबोट्स। Cobots इंसानों के साथ कार्यालयों में काम कर सकते हैं। कोलेब्रेटीव रोबोट्स को ही Cobot कहा जाता है।
- 3D प्रिंटिंग रोबोट (3D Printing Robots)- 3D प्रिंटिंग रोबोट में गतिशील रोबोटिक भुजाओं में प्रोग्राम्ड निर्देशों की मदद से 3D प्रिंटर को संचालित कर वांछित उत्पाद की 3D प्रिंटिंग की जाती है ये रोबोट आवश्यकतानुसार बड़ी इमारतें या पुल बना सकते हैं। नीदरलैंड में पहला 3D प्रिंटेड पुल बनाया गया है।
- कंस्ट्रक्शन रोबोट (Construction Robots)- इमारतों की चिनाई करने के लिए तथा पुरानी इमारतों को ढहाने के लिए कंस्ट्रक्शन रोबोट का उपयोग किया जाता है।
3. चिकित्सा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Health and Medical)-
- सर्जिकल रोबोट (Surgical Robots)- सर्जिकल रोबोट सर्जरी या ऑपरेशन को अधिक सटीकता से करने में सहायता कहते हैं।
- सर्जिकल रोबोट दूरस्थ चिकित्सा या सर्जरी (Remote Surgery) में सहायता करते हैं। जहाँ डॉक्टर या सर्जन रोगी के पास शारीरिक रूप से मौजूद नहीं होता है।
- डिसइंफेक्शन रोबोट (Disinfection Robots)- डिसइंफेक्शन रोबोट पराबैंगनी प्रकाश (Ultraviolet Light) का उपयोग करके किसी भी स्थान को कीटाणुरहित करता है। जैसे- कोरोना (Corona), इबोला (Ebola)
- रिहेबिलिटेशन रोबोट (Rehabilitation Robots)
- कम्पैनियन रोबोट (Companion Robots)
- फार्मेसी स्वचालन (Pharmacy Automation) में रोबोट का उपयोग
- जैविक नैनौ रोबोट्स (Biological Nano Robots)- जैविक नैनो रोबोट का उपयोग कैंसर कोशिकाओं की पहचान व उन्हें नष्ट करने के लिए किया जाता है।
- बायो-नैनो इलेक्ट्रो मेकेनिकल सिस्टम (Bio-Nano Electro Mechanical System/ Bio- NEMS)- बायो NEMS विशेष प्रकार के नैनो रोबोट होते हैं जिन्हें बिना ऑपरेशन के शरीर में प्रेवश करवाया जा सकता है और वे वांछित ऊतक या वांछित कोशिका का इलाज करते हैं।
4. रक्षा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Defence)-
- सैन्य रोबोट रिमोट नियंत्रित या स्वायत रोबोट होते हैं। जिन्हें विभिन्न सैन्य कार्यों तथा शत्रु पर हमला करने , खोज करने व बचाव कार्य, परिवहन और पैट्रोलिंग आदि उद्देश्यों के लिए बनाया गया होता है।
- सोल्जर रोबोट (Soldier Robots) (टर्मिनेटर-स्टाइल ह्यूमनॉइड) (Terminator-Style Humanoids)
- पैट्रोलिंग रोबोट (Patrolling Robots) या स्लीपलेस सेंट्रीज (Sleepless Sentries)
- स्टेल्थ स्पाईबॉट (Stealthy Spybots)
- ड्रोन (Drones)-
- DRDO घातक (DRDO Ghatak)- ऑटोनॉमस स्टेल्थ मानव रहित लड़ाकू विमान
- DRDO भारत (DRDO Bharat)- विश्व का सबसे हल्का और त्वरित निगरानी वाला ड्रोन
- MQ-9 रीपर (MQ-9 Reaper)- अमेरिका (USA)
- रिमोट संचालित वाहन (Remote Operated Vehicles- RoV)-
- दक्ष (Daksh)- रिमोट नियंत्रित बम डिफ्यूजिंग रोबोट
- मंत्र (Muntra)- मानव रहित टैंक
5. घरेलू क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Domestic)-
- इनडोर रोबोट (Indoor Robots)-
- रोबोट स्वीपर (Robotic Sweepers)- सफाई, फर्श धोना
- रोबोट वैक्यूम क्लीनर (Robotic Vacuum Cleaners)
- आयरनिंग रोबोट (Ironing Robots)- गर्म वहा का उपयोग करके कपड़ों को सुखाना व आयरन करना।
- ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन (Automatic Washing Machine)
- किचन रोबोट (Kitchen Robots)-
- रोटिमेटिक (Rotimatic)- स्वचालित रोटी मेकर
- बोरिस (Boris)- स्वाचिलत डिशवॉशर
- किचन ऑटोमेशन के वाणिज्यिक उदाहरण- जूमे पिज्जा (पिज्जा), मेकर शेकर (कॉकटेल), सैली (सलाद), फ्लिपी (बर्गर), कैफे-X (कॉफी) आदि स्वचालित मशीनें है।
- आउटडोर रोबोट (Outdoor Robots)-
- रोबोटिक लॉन मॉवर (Robotic Lawn Mower)
- खिड़की धोने (Window Washing) या सफाई वाला रोबोट (Cleaning Robots)
- रोबोटिक पूल क्लीनर (Robotic Pool Cleaners)
- रोबोटिक सीवर क्लीनर (Robotic Sewer Cleaners)
- खिलौना या टॉय रोबोट (Toy Robots)
6. शिक्षा के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Education)-
- एजुकेशन रोबोट (Educational Robots)- एजुकेशन रोबोट वे रोबोट हैं जो छात्रों, प्रशिक्षुओं को पढ़ाने के लिए या सीखने में उनकी सहायता करने के लिए बनाये जाते हैं। जैसे- बॉटब्रेन (BotBrain), ओली (Ollie), M-बॉट रोबोट किट (mBot Robot Kit), ओजोबॉट (Ozobot) आदि।
7. अनुसंधान के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Research)-
- प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के रूप में रोबोट का उपयोग किया जा सकता है।
- अंतरिक्ष रोबोट (Space Robots)- अंतरिक्षयान (मरम्मत, अनुसंधान व सहायता के लिए), लैंडर और रोवर
- समुद्री रोबोट (Marine Robots)- समुद्री रोबोट का उपयोग पानी के अंदर अनुसंधान निरीक्षण दूरसंचार के लिए किया जा सकता है। जैसे- URSULA एक पानी के अंदर काम करने वाली रोबोट निरीक्षण प्रणाली है।
8. मनोरंजन के क्षेत्र में रोबोटिक्स के अनुप्रयोग (Application of Robotics in Entertainment)-
- रोबोट्स जो फुटबॉल, लड़ाई, नृत्य या दर्शकों का मनोरंजन करें। जैसे-
- खिलौना या टॉय रोबोट (Toy Robots)- रोबो डॉग (Robotic Dog), लूडो बॉट (Ludo Bot)
- सोशल रोबोट (Social Robots)- सोशल रोबोट एक कृत्रिम बुद्धिमता प्रणाली है जिसे मनुष्यों और अन्य रोबोट्स के साथ बातचीत करने के लिए बनाया गया है। जैसे- सोफिया (Sophis), टीको (Tico)
- टीको (Tico)- टीको कक्षा में बच्चों को उत्साहित करने के लिए विकसित एक रोबोट है।