नैनो तकनीकी (Nano Technology)

नैनो तकनीक (Nano Technology)

  • नैनो एक ग्रीक भाषा का शब्द है।
  • नैनो का अर्थ है- बौना (Dwarf)
  • तकनीकी रूप से नैनो से तात्पर्य है- 10-9

  • नैनो पैमाना (Nano Scale)= 1nm-100nm (10-9-10-7m)

  • नैनो तकनीकी शब्द सर्वप्रथम सन् 1974 में जापानी वैज्ञानिक नोरियो तानिगुची के द्वारा दिया गया था।
  • विश्व में नैनो तकनीकी का जनक रिचर्ड फिलिप्स फाइनमेन (Richard Feynman) को माना जाता है।


नैनो तकनीक की परिभाषा-

  • तकनीकी की वह शाखा जिसके अंतर्गत पदार्थों का नैनो पैमाने पर अध्ययन किया जाता है तथा परमाण्विक या आण्विक स्तर पर उनकी संरचना में परिवर्तन कर विभिन्न अनुप्रयोग विकसित किये जाते हैं उसे नैनो तकनीक कहा जाता है।


नैनो तकनीक संबंधी दृष्टिकोण (Types of Approaches in Nano Technology)-

  • नैनो तकनीक से संबंधित दो प्रकार के दृष्टिकोण है जैसे-
  • (I) टॉप टू बॉटम दृष्टिकोण  (Top to Bottom Approach)
  • (II) बॉटम टू टॉप दृष्टिकोण (Bottom to Top Approach)


(I) टॉप टू बॉटम दृष्टिकोण (Top to Bottom Approach)-

  • नैनो तकनीक के टॉप टू बॉटम दृष्टिकोण के तहत सामान्य पदार्थ को उस सीमा तक तोड़ा जाता है तब तक की नैनो पैमाने को प्राप्त न कर लिया जाये।
  • टॉप टू बॉटम अपेक्षाकृत सरल विधि है।
  • टॉप टू बॉटम कम प्रभावी है।
  • टॉप टू बॉटम विधि के प्रमुख वैज्ञानिक नोरियो तानिगुची (Norio Taniguchi) है।
  • टॉप टू बॉटम विधि के उदाहरण- नैनो कण, नैनो पाउडर


(II) बॉटम टू टॉप दृष्टिकोण (Bottom to Top Approach)-

  • नैनो तकनीक के बॉटम टू टॉप दृष्टिकोण के तहत स्वतंत्र परमाणओं को विशिष्ट विन्यास में जोड़कर नैनो पैमाने की संरचना प्राप्त की जाती है।
  • बॉटम टू टॉप अपेक्षाकृत जटिल विधि है।
  • बॉटम टू टॉप अधिक प्रभावी है।
  • बॉटम टू टॉप विधि के प्रमुख वैज्ञानिक एरिक ड्रेक्स्लर (K. Eric Drexler) है।
  • बॉटम टू टॉप विधि के उदाहरण- नैनो रोबोट, कार्बन नैनो ट्यूब (Carbon Nano Tube -CNT)


नैनो तकनीक भविष्य की तकनीक-

  • नैनो तकनीक के द्वारा स्थूल की सीमाओं को पार कर नैनो क्षेत्र में प्रवेश किया जाता है इस पैमाने पर पदार्थों के बिलकुल नए व्यवहार सामने आते हैं।
  • नैनो स्तर पर परम्परागत भौतिकी के नियम गौण हो जाते हैं तथा क्वांटम नियम प्रभावी हो जाते हैं इससे परम्परागत भौतिकी की सीमित क्षमता व सीमाओं को लांघा जा सकता है।
  • नैनो स्तर पर पदार्थ के गुणों हेतु उसकी संरचना उत्तरदायी होती है अतः उसकी संरचना में बदलाव कर पदार्थ में विशेष गुणों को उत्पन्न किया जा सकता है।


विज्ञान (Science)-

  • प्रकृति का क्रमवद्ध व सुव्यवस्थित ज्ञान जिसमें सार्वभोमिक नियम व सिद्धांत सम्मिलित है।


तकनीकी (Technology)-

  • विज्ञान का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग ही तकनीकी कहलाता है।


प्रौद्योगिकी (Engineering)-

  • विज्ञान से तकनीकी को विकसित करने की प्रक्रिया को प्रौद्योगिकी कहते हैं।


तकनीकी से संबंधित मान-

  • 1018- EXA
  • 1015- PETA
  • 1012- TERA
  • 109- GIGA
  • 107- [Diameter of Earth (1.2×107)]
  • 106- MEGA
  • 103- KILO
  • 102- HECTO
  • 101- DECA
  • 10-1- DECI (Tennis Ball- टेनिस बॉल का आकार)
  • 10-2- CENTI
  • 10-3- MILI
  • 10-4- (Cancer Cell- कैंसर कोशिका का आकार)
  • 10-5- (Hair- बाल की मोटाई)
  • 10-6- MICRO (Bacteria, RBC)
  • 10-7- (Virus का आकार)
  • 10-9- (DNA, CNT का आकार)
  • 10-10- Atom (परमाणु का आकार)
  • 10-12- PICO
  • 10-15- FEMTO/ FERMI (Nucleus- नाभिक का आकार)
  • 10-18- ATTO


महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)-

Post a Comment

0 Comments