राजस्थान इतिहास का परिचय

कर्नल जेम्स टाॅड-

  • निवासी- स्काॅटलैंड
  • कर्नल जेम्स टॉड के गुरु का नाम- यति ज्ञानचंद्र (जैन मुनि)
  • कर्नल जेम्स टॉड के अन्य नाम-
  • 1. राजस्थान के इतिहास ता जनक या पिता
  • 2. घोड़े वाला बाबा
  • कर्नल जेम्स टॉड की पुस्तकें-
  • 1. Annals and Antiquities of Rajasthan (एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान) or (या) The Central and Western Rajput States of India (सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया)
  • 2. Travels in Western India (ट्रेवल्स इन वेस्टर्न इण्डिया)
  • कर्नल जेम्स टॉड की विशेषताएं-
  • राजस्थान के लिए सर्वप्रथम "रायथान" शब्द का प्रयोग किया।
  • राजस्थान में अग्रेजों का पोलिटिकल एजेन्ट बनकर आया।


जाॅर्ज थाॅमस-

  • निवासी- आयरलैंड
  • सेनापति- मराठाओं का भाडायती सेनापति (किराये का सेनापति)
  • जॉर्ज थॉसम की पुस्तकें-
  • 1. Military Memoirs of Mr. George Thomas (मिलिट्री मेमोरीज ऑफ मिस्टर जाॅर्ज थाॅमस)
  • जॉर्ज थॉमस की विशेषताएं-
  • राजस्थान के लिए सर्वप्रथम 'राजपूताना' शब्द का प्रयोग किया।
  • 1800 ई. में जयपुर, उदयपुर तथा बीकानेर पर आक्रमण किये।

Post a Comment

0 Comments